Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पान दुकानदार पर हुए एसिड अटैक के अभियुक्त को किशनगंज पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज थाना अंतर्गत जगन्नाथ स्कूल चौक, तांती बस्ती, वार्ड नं0-06 समीप दिनांक-25.04.24 को संध्या करीब 07:30 बजे अजय साह उर्फ तपाई साह अपने पान दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान आपसी रंजिश में संतोष कुमार राम, उम्र 30 वर्ष, पिता-ज्ञानी राम ने अजय साह पर एसिड फेंक दिया था। जिससे अजय साह बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस संदर्भ में पीड़ित की पत्नी मोना देवी के लिखित आवदेन के आधार पर किशनगंज थाना कांड सं0-155/24, दि0 27.04.24, धारा-341/307/325/ 326(ए)/354/506/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक किशनगंज के दिशा निर्देशन में गुप्त सूचना, तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी करते हुए कांड के प्राथमिकी अभियुक्त संतोष कुमार राम, उम्र 30 वर्ष, पिता-ज्ञानी राम, रविदास कॉलोनी, उत्तर ठाकुरबाड़ी निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *