Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शराबी पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या की घटना को दिया अंजाम।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

प्रखंड के गरगांव पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्थित राजा मोहरा गांव में देर शाम एक शराबी पति के द्वारा नशे की हालत में पत्नी की चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव में खलबली मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना कोचाधामन थाने को दी। जहां सूचना मिलते ही कोचाधामन थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या रोपित पति को गिरफ्तार कर लिया तथा शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया।
जानकारी के अनुसार देर शाम मो हारुन के द्वारा नशे की हालत में पत्नी इस्ते बेगम (48) को चाकू से गोद कर लहू लोहान कर दिया। जबतक स्वजन व स्थानीय लोग कुछ कर पाते तब तक उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या रोपित मो हारुन को गिरफ्तार कर लिया जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि पति मो हारुन के नशा करने पर पत्नी इस्ते बेगम के द्वारा विरोध किया जाता था। नशा करने पर रोरा बन्ना पत्नी को महंगा पड़ गया। सोमवार की शाम भी जब पति मु हारुन के द्वारा नशा करके घर आया तो पत्नी के द्वारा विरोध किया गया जिसपर पति ने गुस्सा में आकर पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी।
मो हारुन मूल रूप से मेरठ यूपी का रहने वाला है। दशकों पहले उनका पूर्वज मोहरा में आकर बस गया था। घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मु सज्जाद कैसर, सरपंच प्रतिनिधि मुश्ताक आलम, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रुपलाल साह, सामाजिक कार्यकर्ता मु शाहरजा मौके पर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *