Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोहरा उच्च विद्यालय में प्रतिभाओं का सम्मान, मेडल पहनाकर बढ़ाया गया हौसला।

सारस न्यूज, कोचाधामन।

प्रखंड के गरगांव पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहरा में गुरुवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इंटर व मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में छात्रों को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक नदीम अनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष इंटरमीडिएट में दो और मैट्रिक परीक्षा में 16 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है। इन सभी विद्यार्थियों को समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।समारोह में मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में सफलता के लिए मेहनत और लगन जरूरी है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन करें।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक नदीम अनवर, शिक्षक ओमप्रकाश मंडल, शाहबाज आलम साहिल, कामील हुसैन, शमशाद आलम, सुमन भारती, ललिता कुमारी, यशदेव कर्मकार, इस्लाम उद्दीन, तनवीर आलम समेत कई शिक्षक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं मु. शाह रेजा, मुस्ताक आलम, शम्स कमर, जमील अख्तर आदि की भी सक्रिय भागीदारी रही। समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *