Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज प्रखंड के हलमाला पंचायत अंतर्गत धोमनिया गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस झड़प में एक ही परिवार के लाल बहादुर वर्मा और उनकी पत्नी सुगी देवी बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से दोनों को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायल लाल बहादुर वर्मा ने आरोप लगाया कि वह अपने घर में मौजूद थे, तभी गांव के ही जगदीश महतो अपने पुत्र अमर महतो, विनोद महतो, संतोष महतो, मनोज महतो समेत कई अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और अचानक हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार, उन्हें रस्सी से पेड़ में बांधकर बेरहमी से पीटा गया और पत्नी सुगी देवी के साथ भी मारपीट की गई।

वहीं, सुगी देवी ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के कारण विरोधी पक्ष ने उन पर हमला किया।

इधर, घटना के बाद तनाव और बढ़ गया जब विरोधी पक्ष से जुड़े एक युवक पर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर चाकू से हमला करने की कोशिश की गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग वहां से भाग खड़े हुए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *