Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज शहर के धर्मगंज मझिया रोड में सदर थाना पुलिस के टीम पर शराब तस्करों ने शराब की बोतलों से किया हमला।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज शहर के धर्मगंज मझिया रोड में रविवार को शराब बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई के लिए गई। सदर थाना पुलिस के टीम पर शराब तस्करों ने शराब की बोतलों से ही हमला कर दिया। हमले में तीन पुलिस कर्मी को चोट आई है। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

पुलिस ने मौके से एक पिता और पुत्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी बाबू लाल बोरो व उसकी बेटी रितु कुमारी धर्मगंज मझिया रोड निवासी को गिरफ्तार किया है। हमले में अवर निरीक्षक स्वाति पटेल, अवर निरीक्षक रवि शंकर, अवर निरीक्षक अंकित सिंह को हल्की चोटें आई। वही अवर निरीक्षक कुंदन कुमार को भी चोट आई। बताया जा रहा है कि सदर थाना की पुलिस को मझिया रोड में शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर मे बने तहखाने से 15 लीटर 765 एमएल शराब बरामद किया।

पुलिस की टीम को देखते ही बदमाश पुलिस टीम पर शराब की बोतल से हमला करने लगे। इतने में तीन पुलिस पदाधिकारी को चोट भी लगी। महिला पुलिस अवर निरीक्षक स्वाति पटेल को हांथ में चोट लगी। इसके बाद सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी वहां पहुंच गए। पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को किसी तरह से पकड़ लिया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि मझिया रोड में अवैध शराब के भंडारण की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जहां से शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हमला करने वालो में दो को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *