Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अन्तर्गत लाभुकों के बीच ऋण का वितरण।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

लगभग 01 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के अन्तर्गत लाभुकों के बीच ऋण वितरण हेतु ऋण वितरण शिविर/कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के 05 स्वीकृत लाभुकों को 51 लाख 50 हजार रुपए की ऋण राशि प्रदान की गई। सभी लाभुकों को ऋण की स्वीकृति दी गई और उन्हें कार्यक्रम के दौरान ऋण वितरित किया गया।

प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के अंतर्गत 06 स्वीकृत लाभुकों को 48 लाख 41 हजार रुपए की ऋण राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से एक लाभुक को 10 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत एक लाभुक को 01 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत और भुगतान किया गया।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एक प्रमुख क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पारंपरिक कारीगरों और बेरोजगार युवाओं की सहायता करना और गैर-कृषि क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से स्व-रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है।

प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के असंगठित क्षेत्र में मौजूदा सूक्ष्म उद्यमों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना और इस क्षेत्र के औपचारिककरण को प्रोत्साहित करना है। साथ ही, इस योजना के तहत किसान उत्पाद संगठनों (FPO), स्वयं सहायता समूहों (SHG), और उत्पादक सहकारी समितियों को संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में समर्थन प्रदान किया जाता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों को वित्तीय सहायता देकर उनके कौशल को बढ़ावा देना और उनके व्यवसाय को सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सस्ती ब्याज दर पर ऋण, कौशल प्रशिक्षण, डिजिटल लेन-देन की सुविधा, ब्रांडिंग और विपणन में सहयोग प्रदान किया जाता है।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अनिल कुमार मंडल, वरीय उपसमाहर्ता श्रीति कुमारी के साथ बैंककर्मी और योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *