Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्यार ने लिया खौफनाक मोड़, हत्या कर खेत में दफनाया शव, 6 दिन बाद प्रेमी ने किया आत्मसमर्पण।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज में प्यार ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर शव को मक्के के खेत में दफन कर दिया। घटना के छह दिन बाद प्रेमी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना का खुलासा:

बुधवार को किशनगंज के सदर प्रखंड स्थित पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर में मक्के के खेत से लापता विवाहिता का शव बरामद हुआ। खेत मालिक जब काम के लिए खेत में पहुंचे, तो उन्होंने जमीन से बाहर निकले महिला के बाल देखे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मिट्टी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतका की पहचान:

मृतका की पहचान मोहम्मदपुर वार्ड संख्या 5 सुरजापुर निवासी नूरी बेगम (21) के रूप में हुई। नूरी के पिता फखरुद्दीन आलम (60) ने बताया कि नूरी की शादी तीन साल पहले मोहम्मद (25) से हुई थी। उनकी एक साल की बेटी भी है।

लापता होने की घटना:

23 मार्च को नूरी घास काटने के लिए खेत गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। अगले दिन ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि नूरी घर छोड़कर भाग गई है। पिता फखरुद्दीन आलम ने पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र के मिर्जातपुर से सुरजापुर पहुंचकर सदर थाने में बेटी की गुमशुदगी का आवेदन दिया।

आरोप और आत्मसमर्पण:

मृतका के पिता ने नूरी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नूरी का पति मोहम्मद पिछले छह महीनों से उड़ीसा में काम कर रहा था, जबकि ससुराल वाले नूरी के साथ मारपीट करते थे।

आज इस मामले में नया मोड़ आया, जब महिला के प्रेमी ने किशनगंज सदर थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने ही हत्या की है। प्रेमी ने बताया कि नूरी उसे फोन पर धमकी देती थी और कहती थी कि वह उसके घर चली आएगी। इसी डर से उसने नूरी को खेत में बुलाया और कुदाल से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खेत में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई:

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि घटना के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और अब आत्मसमर्पण करने वाले पुरुष से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है, और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *