Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर मैराथन दौड़ का आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किशनगंज में स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती के अवसर पर इंटर हाई स्कूल मैदान से एमजीएम विश्वविद्यालय तक 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत कल्याण छात्रावास प्रमुख नितीश पासवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद और माता सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिलाप्रमुख सुशांत गोप और डुमरिया वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ का समापन एमजीएम विश्वविद्यालय में हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि माता गुजरी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार इच्छित भरत ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वामी विवेकानंद जी का जीवन प्रेरणाओं से भरा हुआ है। उन्होंने कहा था कि किसी भी राष्ट्र की पूंजी उसके युवा होते हैं। यदि युवा ठान लें, तो कोई कार्य असंभव नहीं।”

इच्छित भरत ने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध विचार “उठो, जागो, और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” का उल्लेख करते हुए युवाओं को प्रेरित किया।

प्रतियोगिता के विजेता:

  • पुरुष वर्ग:
    • प्रथम: प्रकाश कुमार साह
    • द्वितीय: सक्षम कुमार
    • तृतीय: अमरदीप चौहान
  • महिला वर्ग:
    • प्रथम: चंचल कुमारी
    • द्वितीय: लक्ष्मी कुमारी
    • तृतीय: प्रीति कुमारी
  • अंडर-14 वर्ग:
    • प्रथम: राहें
    • द्वितीय: हसरत
    • तृतीय: अभय कुमार

इस अवसर पर जिला संयोजक दीपक चौहान, सहसंयोजक सोनू कुमार, नगर अध्यक्ष अमित कौशिक, विजय राय, बलराम झा, और दर्जनों कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *