किशनगंज जिले के सभी बाजार रविवार को आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी में पूरी तरह गुलजार रहे। बाजारों में आम दिनों की तुलना में काफी चहल-पहल और रौनक देखने को मिली। छठ व्रत की सामग्री की खरीदारी के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिससे मुख्य सड़कों पर वाहनों और लोगों की भारी भीड़ रही तथा बीच-बीच में जाम की स्थिति भी बनती रही।
बाजारों में पूजन सामग्री एवं फलों की दुकानों पर भीड़ लगातार बनी रही। डे मार्केट, सब्जी मंडी, खगड़ा हाट, किशनगंज हटिया, लौहारपट्टी, गुदरी बाजार, फल चौक, नेमचंद रोड और गांधी चौक जैसे प्रमुख स्थलों पर इतनी भीड़ रही कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक संख्या में फल विक्रेताओं ने बस स्टैंड के सामने एनएच-27 के सर्विस रोड किनारे अपनी दुकानें लगा रखी थीं। बाजार में फलों के दाम भी सामान्य दिनों की तुलना में काफी बढ़े रहे। लोग सेब, केला, संतरा, नारियल, पानी फल, शकरकंद, मिश्रीकंद, सीताफल, अनानास, कोसी फल सहित पूजन सामग्री खरीदने में व्यस्त दिखे। देर शाम तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा।
🔹 कपड़ों के बाजार में भी रही चहल-पहल रविवार को कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। महिलाओं ने घाट पर जाने के लिए जरीदार साड़ियां खरीदीं, वहीं फैशनेबल सूट की बिक्री भी जोरों पर रही। इस दौरान गरारा, गाउन और पटियाला सूट की मांग सर्वाधिक रही, जबकि जींस के बाजार में भी खासा उछाल देखने को मिला।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के सभी बाजार रविवार को आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी में पूरी तरह गुलजार रहे। बाजारों में आम दिनों की तुलना में काफी चहल-पहल और रौनक देखने को मिली। छठ व्रत की सामग्री की खरीदारी के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिससे मुख्य सड़कों पर वाहनों और लोगों की भारी भीड़ रही तथा बीच-बीच में जाम की स्थिति भी बनती रही।
बाजारों में पूजन सामग्री एवं फलों की दुकानों पर भीड़ लगातार बनी रही। डे मार्केट, सब्जी मंडी, खगड़ा हाट, किशनगंज हटिया, लौहारपट्टी, गुदरी बाजार, फल चौक, नेमचंद रोड और गांधी चौक जैसे प्रमुख स्थलों पर इतनी भीड़ रही कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक संख्या में फल विक्रेताओं ने बस स्टैंड के सामने एनएच-27 के सर्विस रोड किनारे अपनी दुकानें लगा रखी थीं। बाजार में फलों के दाम भी सामान्य दिनों की तुलना में काफी बढ़े रहे। लोग सेब, केला, संतरा, नारियल, पानी फल, शकरकंद, मिश्रीकंद, सीताफल, अनानास, कोसी फल सहित पूजन सामग्री खरीदने में व्यस्त दिखे। देर शाम तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा।
🔹 कपड़ों के बाजार में भी रही चहल-पहल रविवार को कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। महिलाओं ने घाट पर जाने के लिए जरीदार साड़ियां खरीदीं, वहीं फैशनेबल सूट की बिक्री भी जोरों पर रही। इस दौरान गरारा, गाउन और पटियाला सूट की मांग सर्वाधिक रही, जबकि जींस के बाजार में भी खासा उछाल देखने को मिला।
Leave a Reply