किशनगंज: नेपाल गढ़ कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आगामी दुर्गा पूजा 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभापति चितरंजन शर्मा ने की। सबसे पहले पिछले वर्ष की कमेटी का लेखा-जोखा उपस्थित सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया। इसके बाद नई समिति के गठन पर चर्चा हुई।
नए दुर्गा पूजा कमेटी का गठन VNC क्लब के सदस्यों और स्थानीय समाज के प्रतिनिधियों की सहमति से किया गया। 2025 की दुर्गा पूजा कमेटी में अध्यक्ष के रूप में उमाशंकर सिंह, संयुक्त अध्यक्ष अभिजीत विश्वास, सचिव अविनाश चंद्र स, सह सचिव निताई शाह, कोषाध्यक्ष शंभू शाह और संयुक्त कोषाध्यक्ष राजा घोष को चुना गया।
एक्टिव मेंबर और VNC क्लब सचिव मानिक पाल के साथ-साथ विश्वजीत कर्मकार, प्रेसिडेंट संतोष दास, विनय सूत्रधार, तरुण घोष, बप्पा दास, विश्वजीत राय, जीत राय, शुभम द, लव दास, राणा दास, सुखदेव कर्मकार, शिशिर कर्मकार, सुजय दे, गोपाल सरकार, शंकर दास, तपन पाल, कालिदास राय, सुशांत शर्मा, मोना कुमार, सौरभ चक्रवर्ती, अतुल गोस्वामी, सुशांत शाह, चिरंजीत विश्वास और छोटू विश्वास सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा को और भव्य एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज: नेपाल गढ़ कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आगामी दुर्गा पूजा 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभापति चितरंजन शर्मा ने की। सबसे पहले पिछले वर्ष की कमेटी का लेखा-जोखा उपस्थित सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया। इसके बाद नई समिति के गठन पर चर्चा हुई।
नए दुर्गा पूजा कमेटी का गठन VNC क्लब के सदस्यों और स्थानीय समाज के प्रतिनिधियों की सहमति से किया गया। 2025 की दुर्गा पूजा कमेटी में अध्यक्ष के रूप में उमाशंकर सिंह, संयुक्त अध्यक्ष अभिजीत विश्वास, सचिव अविनाश चंद्र स, सह सचिव निताई शाह, कोषाध्यक्ष शंभू शाह और संयुक्त कोषाध्यक्ष राजा घोष को चुना गया।
एक्टिव मेंबर और VNC क्लब सचिव मानिक पाल के साथ-साथ विश्वजीत कर्मकार, प्रेसिडेंट संतोष दास, विनय सूत्रधार, तरुण घोष, बप्पा दास, विश्वजीत राय, जीत राय, शुभम द, लव दास, राणा दास, सुखदेव कर्मकार, शिशिर कर्मकार, सुजय दे, गोपाल सरकार, शंकर दास, तपन पाल, कालिदास राय, सुशांत शर्मा, मोना कुमार, सौरभ चक्रवर्ती, अतुल गोस्वामी, सुशांत शाह, चिरंजीत विश्वास और छोटू विश्वास सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा को और भव्य एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
Leave a Reply