Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना की बैठक संपन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के अंतर्गत 17 मंत्रालयों द्वारा देखरेख किए जा रहे 25 प्रमुख कार्यक्रमों के माध्यम से जनजातीय समुदाय के स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका में सुधार के उद्देश्य पर जानकारी दी।

इस अभियान के तहत किशनगंज जिला के पोठिया प्रखंड के चार पंचायतों में 5 ग्रामों का चयन किया गया है:

  1. मिर्जापुर पंचायत के पोखरिया गांव
  2. टीपीझारी पंचायत के पनासी एवं फाटी पोखर
  3. उदगारा पंचायत के हल्दा
  4. कोल्था पंचायत के मारिया गांव

इन पंचायती क्षेत्रों के 5 गांवों में दिनांक 16.11.2024 से 26.11.2024 तक अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जनधन बैंक खाता, UDID कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, जनजातीय प्रमाण पत्र, एवं आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों से शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने हेतु सूचना, शिक्षा, एवं संचार (IEC) शिविरों के आयोजन का निर्देश दिया गया।

चौथे जनजातीय गौरव दिवस 2024 के अवसर पर धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना का शुभारंभ 15.11.2024 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जमुई जिला, बिहार से किया जाएगा। उसी दिन, जिला स्तर पर भी एक कार्यक्रम सम्राट अशोक भवन, खगड़ा, किशनगंज में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिला स्तर के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। इस अवसर पर सम्राट अशोक भवन में स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग (डीआरडीए), आपूर्ति विभाग, एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *