Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जिले में स्थित बैंकों के साख जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना, MSME, कृषि खंड, प्राथमिक क्षेत्र में किए गए कार्य, कृषि क्षेत्र में ऋण वितरण, जीविका समूहों का वित्त पोषण, पीएम रोजगार सृजन योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएमएफएमई योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना आदि के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

एलडीएम इंदु शेखर ने बताया कि 2024–25 की द्वितीय तिमाही (सितंबर 2024) में जिले का साख जमा अनुपात 76.70% रहा, जिसमें बंधन बैंक का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा और टेढ़ागाछ अंचल ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

वार्षिक साख योजना के तहत उपलब्धि 49.45% रही। इस खंड में एचडीएफसी बैंक ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और किशनगंज अंचल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।

एमएसएमई क्षेत्र में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 29.26% रही, जहां एचडीएफसी बैंक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इंडियन ओवरसीज बैंक का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा, जिस पर जिला पदाधिकारी ने चिंता व्यक्त की।

कृषि खंड में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 31.39% रही, जिसमें एचडीएफसी बैंक एवं एक्सिस बैंक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिला पदाधिकारी ने 20% से कम उपलब्धि वाले बैंकों को आत्म-चिंतन कर ठोस कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।

प्राथमिक क्षेत्र में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 51.81% रही, जहां एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत जिले की उपलब्धि 63.05% रही। कुल 85,682 रुपे कार्ड वितरित किए गए, जिनमें से 6,099 सक्रिय हैं। बैंक ऑफ इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिला पदाधिकारी ने पंचायत स्तर पर KCC आवेदनों की रिपोर्ट और सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

डेयरी क्षेत्र में सात निश्चय योजना के तहत कुल लक्ष्य 38 के विरुद्ध 134 आवेदन प्राप्त हुए। समग्र गव्य विकास योजना में लक्ष्य 99 के विरुद्ध 414 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी स्वीकृति लंबित है।

पशुपालन हेतु KCC के लिए कुल 800 लक्ष्य के विरुद्ध 132 आवेदन भेजे गए, जिनमें से 131 स्वीकृत हुए। मत्स्य पालन क्षेत्र में KCC योजना के तहत 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जीविका समूहों का वित्त पोषण इस प्रकार है:

  • प्रथम क्रेडिट लिंकेज: 436 आवेदन
  • द्वितीय क्रेडिट लिंकेज: 603 आवेदन
  • तृतीय क्रेडिट लिंकेज: 431 आवेदन
  • चतुर्थ क्रेडिट लिंकेज: 78 आवेदन

इन सभी में कुल 4159.44 लाख रुपये की ऋण स्वीकृति की गई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में लक्ष्य 135 के विरुद्ध 101 आवेदन स्वीकृत हुए।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत द्वितीय तिमाही में कुल 52,621 ऋण स्वीकृत किए गए, जिसकी राशि 38,753.40 लाख रुपये है:

  • शिशु मुद्रा योजना: 8,820.58 लाख रुपये
  • किशोर मुद्रा योजना: 27,138.53 लाख रुपये
  • तरुण मुद्रा योजना: 2,794.29 लाख रुपये

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य संस्करण उद्यमी योजना में लक्ष्य 140 के विरुद्ध 1,094 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 275 स्वीकृत हुए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कुल 1,796 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1,455 स्वीकृत हुए और 1,329 का ऋण भुगतान कर दिया गया।

एलडीएम ने बताया कि:

  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना: 3,43,890 लोग जुड़े
  • पीएम जीवन ज्योति योजना: 79,195 लोग जुड़े
  • अटल पेंशन योजना: 77,445 लोग जुड़े

जिले में कुल 113 बैंक शाखाएं, 73 एटीएम एवं 1,225 ग्राहक सेवा केंद्र कार्यरत हैं।

एनपीए समीक्षा के दौरान बैंकों को सर्टिफिकेट वाद और सरफेसी वाद के माध्यम से वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिले में कुल 8,217 सर्टिफिकेट वाद हैं, जिनमें से 80 निष्पादित और 8,137 लंबित हैं।

नाबार्ड के प्रतिनिधि ने बताया कि RSETI किशनगंज को प्रशिक्षण उपकरण खरीदने के लिए 4.21 लाख रुपये की सहायता दी गई है। बैठक में श्रीति कुमारी (वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग), इंदु शेखर (एलडीएम), जिला कृषि पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बैंक पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *