Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पहुंचे सांसद पप्पू यादव:- कहा कि बिहार के साथ भेदभाव नहीं रुका तो सीमांचल को अलग राज्य बनाने की करेंगे मांग।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

किशनगंज पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार के साथ भेदभाव नहीं रुका तो सीमांचल को अलग राज्य बनाने की करेंगे मांग। साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। दरअसल शनिवार को बागडोगरा से पुर्णिया जाने के क्रम में लोकसभा सांसद पप्पू यादव शनिवार को किशनगंज पहुंचे जहा बस स्टैंड के निकट कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता व पूर्व जाप जिलाध्यक्ष नासिक नादिर ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली को बर्बाद करने मे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज दिल्ली में न तो पीने के लिए पानी मिल रहा है और हल्की बारिश में ही पूरी दिल्ली डूब जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पप्पू यादव ने बिहार में पुल गिरने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की इसमें बालू माफिया की भूमिका सबसे अधिक है लेकिन इससे नीतीश बाबू को कोई मतलब नहीं है। वही नीट परीक्षा को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा की सरकार पेपर लीक को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि नीट के डायरेक्टर को बचाने के लिए सीबीआई जांच शुरू किया गया है क्योंकि डायरेक्टर पूर्व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा की इस बार मजबूत विपक्ष है इनकी तानाशाही के आगे नहीं झुकेगी। वही लोजपा सांसद सांभवी चौधरी द्वारा स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने पर कहा की वो किसी की बेटी है ,पहली बार सदन में आई है इसी लिए उन्हें अभी पढ़ना लिखना चाहिए। वही उन्होंने कहा की सरकार उत्तर प्रदेश को तीन भागों में बांटने वाली है अगर बिहार के साथ भेदभाव खत्म नहीं हुआ तो हम लोग भी सीमांचल को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग आने वाले समय में कर सकते है। इस दौरान प्रोफेसर गुलरेज रहमान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, मोनस रहमानी, शहाबुल अख्तर, इम्तियाज नसर, नासिक नादिर, देवेन यादव, दिलीप यादव, शंभू यादव सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *