Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर पंचायत बहादुरगंज शहर के घरों को देगा पहचान, लगेगी यूनिक नंबर प्लेट।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

नगर पंचायत बहादुरगंज के कार्यालय सभागार में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां नगर पंचायत बहादुरगंज क्षेत्र में जीआईएस मैपिंग शुरू करने को लेकर नगर के वार्ड पार्षदों व कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति में सीई इंफो सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर शशि भूषण, तनुज कुमार, सहायक टाऊन प्लानर सुपरवाइजर बिहार सरकार अल्पना कुमारी ने कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया कि जीआईएस मैपिंग के बाद एक क्लिक में वार्ड में उपस्थित घरों की संख्या, लंबाई-चौड़ाई, नाला, सड़क व गलियों की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

कार्यशाला में मुख्य रूप से नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान,नगर पार्षद बन्टी सिन्हा, असरारुल हक, आफताब आलम, अबू सालिम, राजू कुमार हरिजन, बिरेंद्र ठाकुर, मोहसिन आलम, शहबाज अनवर, प्रधान लिपिक फुल कुमार, सीएलटीसी सरोज कुमार, इश्तेहार आलम, शहंशाह अकबर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *