Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज मंडल कारा में हुआ एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप, कैदियों और कर्मियों की हुई जांच।

अब तक 2.09 लाख लोगों की हो चुकी है स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य – हर व्यक्ति तक पहुंचे यह जीवनरक्षक पहल।

बीमारियां आती नहीं, छिपकर हमला करती हैं – जागरूक रहें, एनसीडी स्क्रीनिंग करवाएं।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

क्या आपने कभी सोचा है कि हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज भी किसी को मौत के करीब ले जा सकते हैं? ये बीमारियां चुपचाप शरीर को अंदर से खोखला कर देती हैं और जब तक इंसान सचेत होता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। लेकिन समय पर स्क्रीनिंग कराकर इनका इलाज किया जा सकता है और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।

इसी उद्देश्य से किशनगंज में एनसीडी स्क्रीनिंग विशेष अभियान जारी है। अब तक 2,09,000 से अधिक लोगों की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि 31 मार्च तक 6,25,444 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है।

मंडल कारा में हुआ एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप:

आज किशनगंज मंडल कारा में एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जहां कैदियों और जेल कर्मियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, बीएमआई और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा एनसीडी रोग केवल बाहर के लोगों तक सीमित नहीं हैं, ये किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं। जेल में बंद कैदी भी समाज का हिस्सा हैं और उनकी सेहत की देखभाल हमारी जिम्मेदारी है। 30 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को यह स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना जांच के न रहे।

स्वास्थ्य विभाग की लगातार कोशिश – घर-घर तक पहुंचे अभियान:

इस अभियान की सतत मॉनिटरिंग कर रहे सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा एनसीडी बीमारियां जानलेवा साबित हो सकती हैं, लेकिन जागरूकता और समय पर इलाज से इन्हें रोका जा सकता है। हमारा लक्ष्य किशनगंज जिले के हर नागरिक को इस सुविधा का लाभ देना है। एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी, जो लगातार अभियान की निगरानी कर रही हैं, ने कहा, यह केवल एक जांच अभियान नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन देने की दिशा में एक मजबूत कदम है। हमें इस अभियान को मिशन की तरह लेना होगा, क्योंकि यह सच में जिंदगियां बचा सकता है।

एनसीडी स्क्रीनिंग क्यों जरूरी है?

  • ब्लड प्रेशर और डायबिटीज का जल्द पता चलता है।
  • स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी फेलियर जैसी गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है।
  • समय पर इलाज मिलने से जीवन की गुणवत्ता बनी रहती है।
  • सरकार द्वारा यह जांच पूरी तरह निःशुल्क कराई जा रही है।

आज ही जांच करवाएं, कल से पहले सावधान रहें! गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे निकटतम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर या स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निःशुल्क जांच करवाएं और अपना ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य आवश्यक परीक्षण कराएं। बीमारियां आती नहीं, छिपकर हमला करती हैं – जागरूक रहें, एनसीडी स्क्रीनिंग करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *