Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज नगर परिषद सभागार में नप की बैठक आयोजित, कई हम निर्णय पर हुआ चर्चा।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज नगर परिषद सभागार में नप की महत्पूर्ण बैठक आयोजित की गयी। नप के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उप मुख्य पार्षद निखत परवीन, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित वार्ड पार्षदों ने भाग लिया। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कई प्रस्ताव लिए गए। जिसमें शहर की सभी मुख्य सड़क का कालीकरण की सूची तैयार करना और जुलाई से पूर्व कार्य समाप्त करना, गांधी घाट रमजान नदी के समानांतर 100 फिट पार्किंग व्यवस्था करना, नगर परिषद की खाली जमीन पर विवाह भवन, पार्किंग और दुकान निर्माण करना, शहर को अतिक्रमण मुक्त करा कर अभिलंब सड़क चौड़ीकरण कार्य करना और जहां चौड़ीकरण हो गया है, उस जगह अतिक्रमण मुक्त कराना, शमशान घाट गोशाला में एक कर्मचारी और जल, बिजली, सफाई व्यवस्था की व्यवस्था करना, गंदगी उठाव हेतु समय निर्धारित किया जाएगा और गंदगी जमा करने हेतु भी समय निर्धारित करना। साथ ही रेस्टूरेंट, नर्सिंग होम, वेंडर की गंदगी तय समय के बाद मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि कमर्शियल प्रतिष्ठान और मॉल में पार्किंग का रिपोट मांगा गया है। नियमों का उलंघन करने वालों पर कारवाही होगी। बैठक में वार्ड पार्षद सुशांत गोप ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी मुख्य सड़क पर जाम की समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी और कई जगह पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद विजय रंजन देव, अंजर आलम, अमित त्रिपाठी, मो कलीमउद्दिन, जमशेद आलम, देवेन यादव, मनीष जलान, गायत्री साहा, कलावती देवी, शहनाज, रीना देवी, रंजीत रामदास, अशोक, दीपक सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *