Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलेभर में योग संगम और हरित योग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2025 को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाया गया। विभागीय निदेशालोक में इस अवसर पर किशनगंज जिला के सभी ग्राम पंचायतों में पूर्वाह्न 06ः30 बजे से 07ः45 बजे तक योग संगम तथा हरित योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत योग के संबंध में जन-जागरूकता हेतु प्रभात फेरी के साथ-साथ अमृत सरोवर पर योग शिविर का आयोजन एवं वृक्षारोपण संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, डी0आर0डी0ए0, किशनगंज द्वारा जिला कार्यक्रम, मनरेगा, किशनगंज के साथ ग्राम पंचायत- हालामाला में अवस्थित अमृत सरोवर पर आयोजन योग शिविर में भाग लेने के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया गया। निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, किशनगंज द्वारा उपस्थित सभी स्थानीय ग्रामीणों को योग के लाभो से अवगत कराते हुए स्वस्थ्य एवं निरोग जीवन हेतु नियमित रूप से योग करने हेतु प्रेरित किया गया। एतद् क्रम में निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, डी0आर0डी0ए0, किशनगंज द्वारा जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, किशनगंज सहित तमाम स्वच्छता कर्मियों एवं स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत-हालामाला एवं महीनगांव में अवस्थित अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, डी0आर0डी0ए0 द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम एवं योग एक दूसरे के पूरक है। स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम से जहॉं हमारा वाह्य वातावरण स्वच्छ होता है वहीं योग से हमारा अंतःकरण एवं तन स्वस्थ्य होता है। साथ ही स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ्य मन का विकास होता है। अतः शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम के साथ-साथ योग भी नितांत आवश्यक है।
इसके साथ-साथ जिले के सभी ग्राम पंचायतों में WPU एवं अमृत सरोवरों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रखंड समन्वयक तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ योग शिविर में शामिल होकर एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के संदेश के साथ दैनिक जीवन में पर्यावरण स्वच्छता एवं योग क्रिया अपनाने हेतु अनुरोध किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *