Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन साइक्लिंग में खिलाड़ियों का दमखम, बालक-बालिकाओं ने दिखाई बेहतरीन प्रतिभा।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

किशनगंज में चल रही जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन साइक्लिंग मुकाबलों का आयोजन उत्साह और जोश के माहौल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खगड़ा स्थित हवाई अड्डा परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के लिए 3 किलोमीटर और बालक वर्ग के लिए 5 किलोमीटर की दूरी तय की गई।

प्रतिभागियों में खेल के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। सभी खिलाड़ी पूरे मनोयोग और मेहनत के साथ अपनी क्षमता दिखाने में जुटे रहे। इस मौके पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य इस प्रतियोगिता के जरिए गांवों में छिपी खेल प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें निखारने और ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा और अवसर की जरूरत है, जिसे यह प्रतियोगिता प्रदान कर रही है।

उन्होंने बताया कि मशाल खेल प्रतियोगिता चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जा रही है — पहले विद्यालय, फिर सीआरसी, प्रखंड और अब जिला स्तर पर — ताकि खिलाड़ियों को अपने खेल को प्रदर्शित करने के अधिक से अधिक मौके मिल सकें। जिला स्तर पर विजयी और चयनित खिलाड़ी आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।

प्रहलाद कुमार ने जानकारी दी कि समापन दिवस पर विजेताओं और उपविजेताओं को जिला पदाधिकारी के हाथों ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। खेलों के सुचारू संचालन के लिए अलग-अलग खेलों के संयोजक नियुक्त किए गए हैं, साथ ही नियमों और अनुशासन का पालन सुनिश्चित करने हेतु शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इस अवसर पर खेल संचालन में सहयोग देने वाले शारीरिक शिक्षक अतहर हसन, प्रकाश कुमार, जमील अहमद, सौरभ कुमार, अमित जायसवाल, तृप्ति चटर्जी, मामुनी खातून, उदय कुमार झा, त्रिपुरारी सिंह, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश रंजन, रुबाई हांसदा सहित कई सहायक शिक्षक और टीम प्रभारी मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *