Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मीडिया के बदलते स्वरूप विषय पर कार्यक्रम का आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय में “मीडिया का बदलता स्वरूप” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान अंसारी, और जिला जनसंपर्क अधिकारी कुंदन कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इनमें सुखसागर नाथ सिंहा, राजेश दुबे, शम्स अहमद, अजहर रहमानी, अमित सिंह, शंभू रविदास, गौरव कुमार, सुबोध कुमार, और कौशल विश्वास समेत कई अन्य पत्रकार शामिल थे।

बैठक में मीडिया के बदलते स्वरूप, नई तकनीकों के उपयोग, और पत्रकारिता के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। पत्रकारिता और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय के लिए सभी ने अपनी राय व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *