Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पैक्स निर्वाचन, 2024 के निमित्त सेक्टर दंडाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में पैक्स निर्वाचन 2024 के तहत सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई।

प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) निर्वाचन 2024 के तहत किशनगंज जिले के सभी सात प्रखंडों में चुनाव निर्धारित हैं। तीसरे चरण में कोचाधामन और बहादुरगंज प्रखंड में मतदान 29 नवंबर 2024 को सुबह 7:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद अथवा 30 नवंबर 2024 को की जाएगी। इस चुनाव में मतदान मतपेटिका के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।

कोचाधामन प्रखंड में कुल 102 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 15 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि शेष 87 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। यहां आकिफ वक्कास, जिला नियोजन पदाधिकारी, अररिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, बहादुरगंज प्रखंड में 72 मतदान केंद्र हैं, और यहां उमानाथ झा, जिला योजना पदाधिकारी, अररिया पर्यवेक्षक होंगे।

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी हर दो घंटे में स्थिति रिपोर्ट करेंगे और मतदान समाप्ति तक प्रत्येक मतदान केंद्र का नियमित भ्रमण करेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पैक्स चुनाव में केवल सहकारिता के सदस्य ही मतदाता होते हैं। इसमें अमिट स्याही का उपयोग नहीं किया जाता। सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी का मुख्य कर्तव्य शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करना है। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत अपने वरीय अधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना प्रामाणिक अनुमति के मतदान केंद्रों के पास न हो। सभी सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी समय पर अपने बूथ पर पहुंचें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पार्टी का प्रत्याशी मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे से बाहर ही रहे।

उन्होंने पोलिंग एजेंटों की जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए कहा कि डुप्लीकेट वोटिंग को सख्ती से रोका जाए। अगर ऐसी कोई घटना हो, तो तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करें। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-ओएसडी, सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *