Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अपग्रेड हाई स्कूल कोचाधामन में बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।

बाल दिवस के अवसर पर प्रखंड के अपग्रेड हाई स्कूल कोचाधामन में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक हाजी इजहार असफी ने किया। इस दौरान कबड्डी, बिस्कुट दौड़, सुई-धागा दौड़, गणित दौड़, निबंध, भाषण, गीत-संगीत समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने बाल दिवस पर विशेष रूप से पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके शासनकाल में देश प्रगति की दिशा में अग्रसर हुआ।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक नादिर आलम, शारीरिक शिक्षक इकबाल हुसैन, यशपाल प्रभाकर, कमरुल होदा, उमा भारती समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे। वहीं प्रखंड के मॉडर्न पब्लिक स्कूल, जनता कन्हैयाबाड़ी समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में भी बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *