Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बेलवा स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों ने किया बवाल।

दवा रहते हुए नहीं देने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

गुरुवार को पीएचसी बेलवा में मरीजों ने बवाल किया। जानकारी के अनुसार मरीज द्वारा दवा की मांग की गई तो दवा उपलब्ध नहीं है बोलकर मरीज को घुमा दिया गया। वहीं जब मरीज एवं अन्य लोगों द्वारा पीएचसी में आक्रोश दिखाया तो उन्हें दवा दे दी गई। दवा मिलने पर मरीजों में और भी ज्यादा आक्रोश भर गया की जब दवा नहीं था तो दवा आया कहाँ से, लोगों द्वारा इस बात को लेकर भी बवाल किया गया। बताते चले कि बेलवा पीएचसी से आय दिन कुछ न कुछ शिकायत मिलते रहती है।

लोगों ने बताया कि यहाँ के प्रभारी अपनी मनमानी करते हैं। यहां की व्यवस्था पहले से बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है। आय दिन हो रहे घटना के बावजूद बेलवा स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। पिछले दिनों में टेक्नीशियन नहीं होने के कारण मरीजों द्वारा पीएचसी में बवाल किया गया था तब जाकर आनन-फानन में सीएचओ को बुला कर जाँच में लगा दिया गया था, बेलवा स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी तमसिल अहमद अंसारी के कार्यकाल में लगातार अनियमितता की शिकायतें आ रही है।

हालाँकि बेलवा पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएचसी में हो रहे अनियमितता को लेकर प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत जिलापदाधिकारी सहित सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री से किया गया है एवं जल्द से जल्द इन्हें बेलवा पीएचसी के प्रभारी पद से हटाने की भी मांग किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से पीएचसी में मनमानी हो रहा है और आय दिन छिटपुट घटना हो रही है यह ठीक नहीं है, इसमें सुधार होना बहुत ही जरूरी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *