Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सदर थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शुक्रवार की शाम एसडीएम अनिकेत कुमार, सीओ राहुल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यह बैठक संपन्न हुई।

बैठक में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि किशनगंज में सभी पर्व हमेशा आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाते आए हैं और इस बार भी दीपावली, काली पूजा और सूर्य उपासना का महापर्व छठ आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी पर्व सुरक्षा एवं नियमों के अनुसार मनाएं।

एसडीएम ने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान सुरक्षित आतिशबाजी करें और सजावट या प्रकाश उत्सव की तैयारियों में शांति एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि आतिशबाजी करते समय सतर्कता बरतें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

काली पूजा के दौरान भीड़-भाड़ वाले मंदिरों में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहे। बैठक में छठ पर्व को भी शांति और सद्भावना के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

नगर परिषद को छठ घाटों की साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था और रमजान नदी की सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। साथ ही, दीपावली, काली पूजा और छठ के अवसर पर शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर भी चर्चा की गई।

सीओ राहुल कुमार ने कहा कि सभी लोग इन पर्वों को आपसी भाईचारे और एकता के साथ मिलजुलकर मनाएं, यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *