Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासन पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त एवं मुस्तैद है। इसी क्रम में छठ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों से आए लोगों ने छठ घाटों पर होने वाली समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में मुख्य रूप से बेनी छठ घाट, रूपणी गांव के समीप बहने वाली कनकई नदी के छठ घाट सहित अन्य गहरे पानी वाले छठ घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ समुचित पुलिस बल की व्यवस्था की मांग छठव्रतियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से की गई। वहीं, मुख्य बाजार झांसी रानी चौक से बमभोला चौक तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर छठव्रतियों के आवागमन के समय वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग भी छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों ने अधिकारियों से की।

थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने कहा कि छठ लोक आस्था का महापर्व है। शांति व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी चौक-चौराहों सहित छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए है, और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से बीडीओ सुरेंद्र तांती, इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ, पीएसआई प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, अंचलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, छठ पूजा सेवा समिति के सदस्य विकास गुप्ता, गौतम कुमार, गौरव चौधरी, करण कुमार बसाक, सूरज कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *