बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अंतर्गत किशनगंज जिले में आज द्वितीय चरण का मतदान पूर्ण शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ। मतदान कार्य की समस्त प्रक्रिया का संचालन जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया। मतदान समाप्ति के उपरांत समाहरणालय सभागार में प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गई, जिसमें चुनाव की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी गई।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1366 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सम्पन्न हुई। मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राप्त प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक लगभग 77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो जिले में लोगों की सक्रिय भागीदारी और जागरूकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था संबंधी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। जिन स्थानों से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (MCC Violation) की शिकायतें प्राप्त हुईं, वहां त्वरित कार्रवाई की गई। मतदान कर्मियों, पुलिस बल, और प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वित प्रयास से पूरा चुनाव कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने कहा कि किशनगंज जिला राज्य के उन अग्रणी जिलों में शामिल रहा जहां सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। उन्होंने इसके लिए सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि “जिले के नागरिकों ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।”
प्रेस ब्रीफिंग में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार ने बताया कि पूरे जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और मतदान केंद्रों से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। उन्होंने बताया कि मतदान उपरांत ईवीएम रिसीविंग कार्य बाजार समिति परिसर में प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है ताकि सामग्री परिवहन और कर्मियों की आवाजाही में कोई असुविधा न हो।
स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
भीतरी घेरा (Inner Quadrant): केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती
मध्य एवं बाहरी घेरा: जिला पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती इसके अतिरिक्त, सभी क्षेत्रों की CCTV कैमरों से निरंतर निगरानी की जा रही है तथा गश्ती दलों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। वरीय अधिकारी स्वयं समय-समय पर सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रूम की CCTV फीड राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी देखने की अनुमति दी जाएगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे।
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती परवीन जहाँ, तथा स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अंतर्गत किशनगंज जिले में आज द्वितीय चरण का मतदान पूर्ण शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ। मतदान कार्य की समस्त प्रक्रिया का संचालन जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया। मतदान समाप्ति के उपरांत समाहरणालय सभागार में प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गई, जिसमें चुनाव की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी गई।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1366 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सम्पन्न हुई। मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राप्त प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक लगभग 77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो जिले में लोगों की सक्रिय भागीदारी और जागरूकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था संबंधी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। जिन स्थानों से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (MCC Violation) की शिकायतें प्राप्त हुईं, वहां त्वरित कार्रवाई की गई। मतदान कर्मियों, पुलिस बल, और प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वित प्रयास से पूरा चुनाव कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने कहा कि किशनगंज जिला राज्य के उन अग्रणी जिलों में शामिल रहा जहां सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। उन्होंने इसके लिए सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि “जिले के नागरिकों ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।”
प्रेस ब्रीफिंग में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार ने बताया कि पूरे जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और मतदान केंद्रों से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। उन्होंने बताया कि मतदान उपरांत ईवीएम रिसीविंग कार्य बाजार समिति परिसर में प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है ताकि सामग्री परिवहन और कर्मियों की आवाजाही में कोई असुविधा न हो।
स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
भीतरी घेरा (Inner Quadrant): केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती
मध्य एवं बाहरी घेरा: जिला पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती इसके अतिरिक्त, सभी क्षेत्रों की CCTV कैमरों से निरंतर निगरानी की जा रही है तथा गश्ती दलों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। वरीय अधिकारी स्वयं समय-समय पर सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रूम की CCTV फीड राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी देखने की अनुमति दी जाएगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे।
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती परवीन जहाँ, तथा स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Leave a Reply