क्षेत्र मे इन दिनों आगजनी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। जिससे आमजन पूरी तरह त्रस्त है। इसी क्रम में पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फाला पंचायत के बारहघरिया वार्ड 08 गावं मे दोपहर के वक़्त अचानक आग की भीषण तेज लपटों को देख पुरे गावं मे अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। वहीं आग की भीषण लपटों को देख ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग की तेज लपटों पर काबू पाया। परन्तु तबतक पीड़ित गृह स्वामी संजीब कुमार एवं नीरपति सिंह का घर आग की तेज लपटों मे जलकर राख मे तब्दील हो चुका था। गृह स्वामी ने बताया की खाना बनाने के दौरान यह घटना घटित हुई।
सारस न्यूज, पोठिया (किशनगंज)
क्षेत्र मे इन दिनों आगजनी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। जिससे आमजन पूरी तरह त्रस्त है। इसी क्रम में पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फाला पंचायत के बारहघरिया वार्ड 08 गावं मे दोपहर के वक़्त अचानक आग की भीषण तेज लपटों को देख पुरे गावं मे अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। वहीं आग की भीषण लपटों को देख ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग की तेज लपटों पर काबू पाया। परन्तु तबतक पीड़ित गृह स्वामी संजीब कुमार एवं नीरपति सिंह का घर आग की तेज लपटों मे जलकर राख मे तब्दील हो चुका था। गृह स्वामी ने बताया की खाना बनाने के दौरान यह घटना घटित हुई।
Leave a Reply