Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नपं पौआखाली के निकाय चुनाव में मुख्य पार्षद पद, उपमुख्य पार्षद पद एवं वार्ड पार्षद पद हेतु प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पर्चा, 13 पदों के विरुद्ध कुल 69 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नवगठित नगर पंचायत पौआखाली नगर निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों की काफी भीड़ देखने को मिली। भीड़ के पूर्वानुमान होने से प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी मुस्तैद रही। निर्वाची पदाधिकारी अभिनव भास्कर सहित प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौके पर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने में जुटे रहे।
इस बाबत सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत से मिली के अनुसार बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन मुख्य पार्षद हेतु 3, उपमुख्य पार्षद हेतु 7 एवं वार्ड पार्षद हेतु कुल  प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं अब तक कुल 13 पदों के विरुद्ध 69 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इसमें मुख्य पार्षद पद के लिए 5, उपमुख्य पार्षद पद हेतु 8 एवं वार्ड पार्षद पद हेतु 56 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल के बाद 18 से 20 मई तक स्क्रूटनी का कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत अभ्यर्थियों के नाम वापसी तिथि 21 से 23 मई तक निर्धारित की गई है। उसके बाद 24 मई को अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। इधर, नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया का बुधवार को समापन होने से अब प्रत्याशियों की संख्या सीमित हो गई है। हालांकि अंतिम रूप से यह संख्या स्क्रूटनी के बाद ही तय हो सकेगा कि कितने प्रत्याशी मैदान में डटे रहेंगे।
वहीं नामांकन स्थल पर विधि व्यवस्था संधारण में पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव पुलिस बल के साथ तैनात रहे। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *