सारस न्यूज, किशनगंज।
नवगठित पौआखाली नगर पंचायत में 9 मई से होने वाले नामांकन की प्रक्रिया नगर पंचायत कार्यालय पौआखाली में ही संपन्न होगी। नामांकन के उपरांत स्क्रूटनी की प्रक्रिया भी नपं के कार्यालय में ही होगी। उक्त बातों की जानकारी देते हुए नगर पंचायत पौआखाली के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि इससे नामांकन की प्रक्रिया प्रत्याशियों के लिए आसान होगी।
उन्होंने बताया कि नवगठित नगर पंचायत पौआखाली के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं 11 वार्ड पार्षद का चुनाव किया जाएगा। 13 पदों पर होने वाले पौआखाली नगर निकाय चुनाव में कुल 8597 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 4458 पुरूष तथा 4139 महिला मतदाता हैं।
इधर, ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में परिवर्तित हुए पौआखाली में चुनाव को लेकर काफी दिनों से प्रतीक्षा की जा रही थी। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद अब प्रत्याशियों के साथ-साथ लोग भी चुनाव को लेकर काफी उत्सुक हैं। वार्डों के परिसीमन से चुनावी समीकरण में भी बदलाव के आसार हैं। हालांकि चुनाव की घोषणा होते ही भावी प्रत्याशियों में सरगर्मी तेज देखी जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव के बाद नवगठित नगर पंचायत पौआखाली में विकास के आयाम को तेज गति मिलेगी।
बताते चलें कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 मई से नगर पंचायत पौआखाली के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 9 मई से 17 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। वहीं 18 मई से 20 मई तक स्क्रूटनी की प्रक्रिया होगी। जबकि 21 से 23 मई तक अभ्यर्थिता वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। 9 जून को चुनाव होगा एवं 11 जून को मतगणना होगी।
नवगठित पौआखाली नगर पंचायत के निकाय चुनाव में, नामांकन की प्रक्रिया नपं कार्यालय पौआखाली में ही होगी संपन्न।

Leave a Reply