+2 उच्च विद्यालय पौआखाली में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड किशनगंज के तत्वाधान में पांच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री नईम अख्तर रब्बानी ने स्काउट गाइड ध्वज फहराकर शिविर की शुरुआत की।
प्रधानाध्यापक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्काउट और गाइड प्रशिक्षण हर छात्र के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान खेल-खेल में बच्चों को अनुशासन सिखाया जाता है, जो उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अहम है।
विद्यालय के स्काउट मास्टर राजीव रंजन ने कहा कि इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर बच्चे न केवल अपने विद्यालय, बल्कि प्रखंड और जिले का भी नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें प्रमाण पत्र पर 18 अंक भी मिलते हैं, जो उनकी शिक्षा में अतिरिक्त मूल्य जोड़ता है।
जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता ने शिविर में बच्चों को प्रवेश कोर्स, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन और बचाव के अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देने की बात कही। उन्होंने बताया कि स्काउट और गाइड के प्रशिक्षित सदस्य आपदा और विपत्ति की स्थिति में समाज की मदद करते हैं, जिससे उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
इस अवसर पर शिविर सहयोगी टुनटुन पासवान, शिक्षक उदित चंद्र सिन्हा, महबूब आलम, शिक्षिका सुषमा कुमारी, मीनू कुमार, सोनी कुमारी, लिपिक अजय कुमार झा सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
+2 उच्च विद्यालय पौआखाली में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड किशनगंज के तत्वाधान में पांच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री नईम अख्तर रब्बानी ने स्काउट गाइड ध्वज फहराकर शिविर की शुरुआत की।
प्रधानाध्यापक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्काउट और गाइड प्रशिक्षण हर छात्र के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान खेल-खेल में बच्चों को अनुशासन सिखाया जाता है, जो उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अहम है।
विद्यालय के स्काउट मास्टर राजीव रंजन ने कहा कि इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर बच्चे न केवल अपने विद्यालय, बल्कि प्रखंड और जिले का भी नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें प्रमाण पत्र पर 18 अंक भी मिलते हैं, जो उनकी शिक्षा में अतिरिक्त मूल्य जोड़ता है।
जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता ने शिविर में बच्चों को प्रवेश कोर्स, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन और बचाव के अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देने की बात कही। उन्होंने बताया कि स्काउट और गाइड के प्रशिक्षित सदस्य आपदा और विपत्ति की स्थिति में समाज की मदद करते हैं, जिससे उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
इस अवसर पर शिविर सहयोगी टुनटुन पासवान, शिक्षक उदित चंद्र सिन्हा, महबूब आलम, शिक्षिका सुषमा कुमारी, मीनू कुमार, सोनी कुमारी, लिपिक अजय कुमार झा सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Leave a Reply