Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ऑपरेशन लोटस के तहत बिहार में 2 कांग्रेस और 1 आरजेडी विधायक बीजेपी में हुए शामिल होने पर प्रशांत किशोर का तंज, कहा – चुनावी राजनीति में ये सब होता रहता है, मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता: प्रशांत किशोर।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार में आए दिन राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं के फेर बदल हर दिन देखने को मिल रहे हैं बीते दिन बिहार में ऑपरेशन लोटस के तहत बिहार में 2 कांग्रेस और 1 आरजेडी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि ये घटना कोई नई बात नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान 2014 और 2015 में भाजपा के साथ थे। इन दलों ने साथ में मिलकर चुनाव भी लड़ा। सबके पास ये अवसर है कि वो अपने साथ दूसरे दलों को जोड़ें और बिहार की राजनीति की ये सच्चाई रही है। ये नई घटना नहीं हो रही है। विद ऑल ड्यू रिस्पेक्ट छोटे दल ये देखते हैं कि हमें एक सीट कहां मिल जाएगी कि हमारा व्यक्तिगत स्वार्थ कहां पूरा हो जाएगा?
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत में आगे कहा कि अगर जीतन राम मांझी की पार्टी है, तो वो ये देख रहे हैं कि हमें एक सीट कहां मिल जाएगी। महागठबंधन से मिल जाएगी, तो वह महागठबंधन में रहे। भाजपा से मिल जाएगी, तो भाजपा में चले जाएंगे। यही हाल उपेंद्र कुशवाहा का भी है, जिसने भी उनको दो टिकट दे दिया, वह उसी साइड चले जाएंगे। लोजपा पार्टी भी दो धड़ों में है, कौन रहता है, क्या होता है ये उनका इंटर्नल मैटर है और राजनीति में सामान्य बात है। लोकतंत्र में, चुनावी राजनीति में ये सब होते रहता है, इसे बहुत ज्यादा गंभीरता से मैं नहीं लेता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *