Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर, किशनगंज में कोषांगवार समीक्षा बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय, किशनगंज में एक महत्वपूर्ण कोषांगवार समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की।

बैठक में निर्वाचन से जुड़े सभी प्रमुख कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। डीएम श्री राज ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने कोषांगों की कार्यप्रगति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और समयबद्ध रूप से सभी तैयारियाँ पूर्ण कर लें।

उन्होंने निर्वाचन सामग्री के सत्यापन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सामग्री प्राप्ति के उपरांत चेकलिस्ट के अनुसार सभी वस्तुओं का मिलान अनिवार्य रूप से किया जाए।

प्रशिक्षण और EVM कोषांग को दिए गए खास निर्देश
प्रशिक्षण कोषांग को यह निर्देश दिया गया कि सेक्टर पदाधिकारी एवं प्रिसाइडिंग ऑफिसरों को Form 17A, 17C तथा पोलिंग स्टेशन लेआउट से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशों से भी सभी कर्मियों को अवगत कराया जाए और प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र भी तैयार किए जाएँ।

ईवीएम कोषांग को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ईवीएम का मूवमेंट केवल आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप हो। वेयरहाउस से किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधि पूर्णतः वर्जित रहेगी।

वाहन और SVEEP को लेकर भी दिशा-निर्देश
वाहन कोषांग को निर्देशित किया गया कि सभी आवश्यक वाहनों की उपलब्धता पोलिंग से कम-से-कम तीन दिन पहले सुनिश्चित कर ली जाए। वहीं SVEEP कोषांग को हर दिन 5 से 6 जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, उनका वीडियो-फोटो कैप्शन सहित संग्रहण और प्रेषण सुनिश्चित करने के निर्देश मिले।

मतगणना कोषांग भी अलर्ट मोड में
मतगणना कोषांग को वज्रगृह (मतगणना केंद्र) के लेआउट की पूर्व योजना तैयार करने और पूरी प्रक्रिया के लिए पहले से आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती सुनीता कुमारी, परिवहन कोषांग के श्री कुंदन कुमार सिंह सहित मीडिया एवं अन्य कोषांगों के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिला प्रशासन द्वारा इस बैठक के माध्यम से स्पष्ट संकेत दिया गया है कि इस बार चुनाव को लेकर तैयारियाँ और भी अधिक सुनियोजित और सख्त निगरानी के तहत होंगी, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *