Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रधानाचार्य के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, किशनगंज द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन का कार्यक्रम आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना के समर्थन में उतरे पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के सीनेट सदस्य श्री रितेश कुमार यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार पर कार्रवाई की मांग की है।

विभाग संयोजक अमित मंडल के सवाल

विभाग संयोजक अमित मंडल ने संगठन की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन से कई सवाल किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  1. मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं से ₹300 की अवैध उगाही के मामले में अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
  2. प्रथम मेधा सूची में नामांकन की तिथि समाप्ति के बाद भी प्रधानाचार्य द्वारा अवैध रूप से छात्र-छात्राओं से रुपये लेकर नामांकन किए जाने पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
  3. विश्वविद्यालय, राज भवन और सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने पर प्रधानाचार्य के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
  4. प्रधानाचार्य द्वारा लाइब्रेरी भवन पर कब्जा कर उसे क्वार्टर के रूप में उपयोग करने और साथ ही H.R.A. लेने पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
  5. U.G. और P.G. नामांकन में भी सभी छात्र-छात्राओं से ₹300 की अवैध उगाही करने पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
  6. मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में वित्तीय अनियमितताओं और फर्जी भुगतान की जांच व कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
  7. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिनांक 01/09/2025 को सभी छात्र-छात्राओं से अवैध रूप से लिए गए रुपये वापस करने का आदेश पत्र जारी करने के बाद भी केवल सत्र 2025-2029 के छात्र-छात्राओं का पैसा वापस करने का आदेश देने का कारण क्या है?
  8. प्रधानाचार्य द्वारा केवल ₹200 वापस करने के आदेश पर विश्वविद्यालय ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
  9. मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में हुए भ्रष्टाचार प्रकरण पर विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच समिति ने क्या रिपोर्ट दी? और उस पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
  10. क्या ऐसे प्रधानाचार्य का पद पर बने रहना उचित है, जो नियमों को ताक पर रखकर आदेशों की अवहेलना करते हुए छात्र-छात्राओं से अवैध उगाही करते/करवाते हैं?

आंदोलन जारी रखने की चेतावनी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अमित मंडल ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधानाचार्य पर कार्रवाई नहीं करता या उनके सभी सवालों का जवाब नहीं देता, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन में किशनगंज जिला संयोजक दीपक चौहान, एंजेल कुमार, राजा कुमार, बिक्की ठाकुर, मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष अंकित सिंह, कॉलेज मंत्री रोहित कुमार तुषार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *