Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सभी तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं प्रगति कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के कार्यों, दायित्वों और उपलब्धियों का आकलन किया और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी परियोजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा और प्रगति रिपोर्ट:

सड़क एवं पुल निर्माण कार्य:

  • पोठिया प्रखंड अंतर्गत पोठिया लिंक पथ पर डॉक नदी पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल (3 X 32.00M) का 85% फाउंडेशन कार्य एवं 60% सब-स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 22 मई 2025 तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।
  • पोठिया लिंक पथ के 5वें किमी पर (3 X 18.00M) आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पहुंच पथ निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसे भी 22 मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

शहरी विकास एवं आधारभूत संरचना:

  • किशनगंज एग्रीकल्चर मार्केटिंग यार्ड फेज-2 योजना के तहत 24 उप-परियोजनाओं में से 15.75% कार्य पूर्ण हो चुका है और कार्य प्रगति पर है।
  • किशनगंज नगर परिषद के डुमरिया वार्ड 28 एवं वार्ड 30 में छठ घाट निर्माण कार्य के लिए एकरारनामा किया जा चुका है और जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा
  • खेल भवन के पीछे सरकारी भूमि पर पार्क निर्माण कार्य हेतु मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर डीपीआर तैयार कर निविदा प्रकाशन की प्रक्रिया जारी है।

स्ट्रीट लाइट परियोजना:

  • ठाकुरगंज नगर पंचायत में 1679 स्ट्रीट लाइटें कार्यरत हैं, जबकि शेष 74 लाइटों की मरम्मत प्रक्रिया प्रगति पर है।
  • किशनगंज नगर परिषद में 5272 स्ट्रीट लाइटों में से 1348 अकार्यरत थीं, जिनमें से 893 की मरम्मत पूरी कर ली गई है, शेष लाइटों की मरम्मत जल्द पूरी की जाएगी
  • 4269 नई स्ट्रीट लाइटों की अधिष्ठापन के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है।

जल संसाधन एवं झीलों का विकास:

  • कटारमनी झील का एकरारनामा पूरा हो चुका है, लेकिन कार्य स्थल पर जलभराव के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका
  • शीतला झील की तकनीकी निविदा का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है और विभागीय निर्णय की प्रतीक्षा है।
  • डुबरा झील योजना का जीर्णोद्धार कार्य के लिए निविदा प्रकाशित कर दी गई है।

शिक्षा एवं खेल अधोसंरचना:

  • 520 सीट वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय, महेशबथना के लिए ₹60.46 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। कार्य नियमानुसार शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत पोठिया प्रखंड, झरुवाडांगी में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र अंचलाधिकारी पोठिया को हस्तांतरित किया जाएगा

स्वास्थ्य एवं पशुपालन:

  • दिघलबैंक, पत्थरघट्टी एवं कुंजियां में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। नवनिर्मित भवनों को जिला पशुपालन पदाधिकारी को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जारी है।

बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-कम-ओएसडी कुंदन कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ, ग्रामीण कार्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने और विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *