Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : पोलिंग पार्टियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों का द्वितीय रेंडमाइजेशन (2nd Randomization) आज जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी कार्यालय सभागार में विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।

इस प्रक्रिया में जिले के सभी 1366 मतदान केंद्रों के लिए कुल 1647 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया, जिनमें सामान्य, महिला, दिव्यांग एवं यूथ पोलिंग पार्टियां शामिल हैं। इन पार्टियों में लगभग 6588 मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त 200 माइक्रो ऑब्जर्वरों की नियुक्ति भी आज की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से की गई।

प्रेक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर चारों विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक उपस्थित रहे —

  • श्री मनोज कुमार मीना (IAS), सामान्य प्रेक्षक – 54 किशनगंज
  • श्री श्रवण प्रमोद हार्डिकर (IAS), सामान्य प्रेक्षक – 53 ठाकुरगंज
  • श्री वैभव श्रीवास्तव (IAS), सामान्य प्रेक्षक – 52 बहादुरगंज
  • श्री अवधेश कुमार तिवारी (IAS), सामान्य प्रेक्षक – 55 कोचाधामन

प्रमुख अधिकारियों की सहभागिता

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज के साथ-साथ सभी निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे —

  • श्री प्रदीप कुमार झा, निर्वाची पदाधिकारी 53 ठाकुरगंज–सह–उप विकास आयुक्त
  • श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, निर्वाची पदाधिकारी 55 कोचाधामन–सह–एडीएम
  • श्री अनिकेत कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 54 किशनगंज–सह–अनुमंडल पदाधिकारी
  • श्री शिवशंकर पासवान, निर्वाची पदाधिकारी 52 बहादुरगंज–सह–डीसीएलआर

इसके अतिरिक्त श्रीमती सुनीता कुमारी, नोडल पदाधिकारी (कार्मिक कोषांग), श्रीमती परवीन जहाँ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री सिराजुल हसन, जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ), तथा श्री मनोज कुमार (कार्मिक कोषांग) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तकनीकी प्रक्रिया

रेंडमाइजेशन की संपूर्ण तकनीकी प्रक्रिया जिला सूचना अधिकारी श्री सिराजुल हसन के नेतृत्व में सम्पन्न की गई। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से किया गया ताकि आगामी मतदान कार्य शांतिपूर्ण और सफल हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *