Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, किसी को कोई नुकसान नहीं।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, डुमरिया भट्ट के समीप एनएच-27 के सर्विस रोड पर तेज रफ्तार और ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में न तो ट्रक चालक और खलासी को चोट आई और न ही आम जनता को कोई नुकसान पहुंचा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद सर्विस रोड पर दिनभर यातायात बाधित रहा, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

ट्रक चालक मुस्तफा मलिक ने बताया कि वे गुवाहाटी से माल लेकर कोलकाता जा रहे थे। अचानक ओवरब्रिज से उतरते समय ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर हादसे के समय सड़क पर भीड़भाड़ रहती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल प्रशासन ने ट्रक को हटाने की प्रक्रिया पूरी कर यातायात बहाल कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *