Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोजपा (रा०) पार्टी के प्रदेश महासचिव मो० कलीमुद्दीन का हलीम चौक स्थित पार्टी कार्यालय में हुआ स्वागत।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

लोजपा (रा०) पार्टी के प्रदेश महासचिव मो. कलीमुद्दीन का हलीम चौक स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोजपा (रा०) नेता विकास साहा ने कहा कि प्रदेश आलाकमान के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं। इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारी योजना आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन की है, जिससे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

नगर अध्यक्ष गौतम दास ने कहा कि हमारे जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान पार्टी को मजबूत करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनके नेतृत्व में संगठन हर परिस्थिति में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, और सभी कार्यकर्ता इसी लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। कार्यक्रम में लोजपा (रा०) नेता विकास साहा, नगर अध्यक्ष गौतम दास, प्रधान महासचिव अजय सिंह, राम बाबू शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, सुनील पांडे, मुन्ना गुप्ता, रोहन पोद्दार, अभ्यास पासवान, सौरभ साहा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *