Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में रिजर्व ईवीएम का सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन पारदर्शी तरीके से सम्पन्न।

सारस न्यूज, किशनगंज।


बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत ईवीएम और वीवीपैट के कमीशनिंग कार्य पूर्ण होने के बाद मंगलवार को रिजर्व ईवीएम की आपूर्ति हेतु सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई।

यह रेंडमाइजेशन कार्य जिला समाहरणालय स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया गया। इस प्रक्रिया में सभी निर्वाचन प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज तथा सभी निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रेंडमाइजेशन की तकनीकी प्रक्रिया जिला सूचना पदाधिकारी (DIO) श्री सिराजुल हसन द्वारा संपादित की गई।

इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी, 53 ठाकुरगंज-सह-उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार झा, निर्वाची पदाधिकारी 55 कोचाधामन-सह-एडीएम श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, निर्वाची पदाधिकारी 54 किशनगंज-सह-अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार, तथा निर्वाची पदाधिकारी 52 बहादुरगंज-सह-डीसीएलआर श्री शिवशंकर पासवान सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन ने बताया कि सम्पूर्ण रेंडमाइजेशन प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न की गई, जिससे मतदान कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *