Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हुनर को मिला सम्मान: किशनगंज में आयोजित हुआ ‘अनस रहमानी मेधावी छात्रवृत्ति’ सम्मान समारोह।

सारस न्यूज , वेब डेस्क।


कहा जाता है कि शिक्षा केवल ज्ञान का स्रोत नहीं, बल्कि समाज के निर्माण की आधारशिला होती है। जब कोई प्रतिभाशाली बच्चा केवल आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई से वंचित रह जाए, तो समाज को जागने की जरूरत होती है। इसी सोच को साकार रूप देने के उद्देश्य से ‘सोशल इंगेजमेंट फॉर वेलफेयर एसिस्टेंस’ संस्था द्वारा संचालित ‘अनस रहमानी मेधावी छात्रवृत्ति योजना’ एक प्रेरणादायक पहल के रूप में सामने आई है।

इस योजना का उद्देश्य ऐसे मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर देना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से दूर रह जाते हैं। सोमवार को किशनगंज में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान इस योजना के तहत चयनित छात्रों को विधिवत सम्मानित किया गया और उनका निशुल्क नामांकन विभिन्न स्कूलों में सुनिश्चित किया गया।

समारोह के दौरान संस्था के अध्यक्ष अजहर रहमानी ने कहा कि शिक्षा का अधिकार हर बच्चे को है, लेकिन जब कोई होनहार विद्यार्थी संसाधनों की कमी के कारण पीछे छूट जाता है, तब इस प्रकार की पहलें समाज में उम्मीद की किरण बनती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था भविष्य में और अधिक बच्चों तक इस योजना को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर संस्था के अन्य पदाधिकारी संजय उपाध्याय समेत कई शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह में छात्रवृत्ति प्राप्त बच्चों की मुस्कान और उनके माता-पिता की आंखों में झलकता गर्व, इस कार्यक्रम की सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण था।

‘अनस रहमानी मेधावी छात्रवृत्ति योजना’ न सिर्फ शिक्षा की अलख जगा रही है, बल्कि यह दिखा रही है कि सही दिशा में किया गया प्रयास, समाज के भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *