Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित मालीटोला गांव कनकई नदी कटाव से हो रहा तबाह व बर्बाद।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित मालीटोला गांव कनकई नदी कटाव से तबाह व बर्बाद हो चुका है। शेष गांव को बचाने के लिए ग्रामीणों के तरफ से खूब जद्दोजहद किया गया। तब जाकर बोल्डर पिचिंग का कार्य किया जा रहा है। बोल्डर बिछाने के कार्य में संवेदक द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन व पंचायत समिति सदस्य तौसीफ आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि बोल्डर कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। पर आपदा प्रबंधन विभाग सड़क निर्माण विभाग के अनदेखी के चलते पत्थर को जैसे तैसे बिछाया जा रहा है। जो नदी के तेज बहाव में धराशाही होने की आशंका सता रही है। उन्होंने बताया कि पत्थर को अगर जाल में देकर नदी किनारे बिछाया जाए तभी गांव को कनकई नदी के कटाव से बचाया जा सकता है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन विभाग का ध्यान आकृष्ट कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की मांग की है। ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि तौसीफ आलम, वार्ड सदस्य अब्दुल कयूम, नूर आलम, लक्ष्मी कुमार शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अजीमुद्दीन, मोहम्मद शाहिद, शिव कुमार सिन्हा, मोहम्मद जमील, सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *