Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ के सीमावर्ती इलाके में फर्स्ट विलेज मीटिंग आयोजित।

सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव पैक टोला में शुक्रवार को गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार फर्स्ट विलेज समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीमावर्ती ग्रामीण इलाके के गाँव के ग्रामीणों के साथ मिल कर स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके सामाजिक, आर्थिक विकास की जानकारी ली तथा उसके अंदर एक भारतीय होने का जज्बा उजागर किया गया। उन्हें भी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की पहल की गई। उन्हें बताया गया कि आप किसी भी समस्या से जुड़ी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दीजिए फिर प्रशासन उसे दूर करने की पूरी कोशिस करेगा। सीओ अजय चौधरी ने मौके पर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सीमावर्ती क्षेत्र के सभी भारतीय नागरिकों को एक जैसा सुविधा मिलेगी। सरकार सीमावर्ती इलाके में गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए जरूरत की सामानों की खरीदारी पर भी ध्यान देगी। उन्होंने कहा अगर किसी का नेपाल में रिश्तेदार है तो उन्हें भी उनके रिश्तेदार से मिलने की छूट रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आप ऐसा महसूस मत करिए कि आप को काफी पाबंदियों को झेलना पड़ रहा है। आप कभी भी असामाजिक गतिविधियों को देखकर नजरअंदाज मत करिए आप तुरंत स्थानीय पुलिस, प्रसाशन एवं सीमा सशस्त्र बल को भी सूचना दें। प्रशासन हर पल आप का सहयोग करेगी। इस मौके थानाध्यक्ष धनजी कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार, मुखिया अबू बकर, सरपंच नौशाद आलम, एएसआई रवि कर्मकार पैकटोला बीओपी, उप मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह एवं सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण महिलाएं व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *