Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रामपुर रेतुआ नदी पर बना पुल दे रहा है मौत को दावत।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

जैसा कि आप तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं रामपुर पुल के पश्चिम-उत्तर की तरफ में रोड पूरी तरह से दबकर गड्ढे में तब्दील हो गया है जो राहगीरों की मौत की दावत दे रहा हैं। प्रशासन की लापरवाही तो देखिए इसकी मरम्मती तो दूर की बात अब तक इसके आगे कोई लाल रंग का झंडा या चेतावनी बोर्ड भी नही लगाया गया है, जिससे राहगीरों को सतर्क किया जा सके। क्या प्रशासन कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रही है? आपको अगर याद हो तो 2 महीने पहले इस मुद्दे को यंग ग्रुप ऑफ टेढ़ागाछ में उठाया गया था, मगर तब से लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यंग ग्रुप ऑफ टेढ़ागाछ तमाम लोगों को आगाह करती है की अगर आपका भी इस रास्ते से आना जाना हो तो ध्यान से जाए खाशकर रात में। साथ ही प्रशासन से ये बात कहना चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसको रिपेयर करवाएं, और तुरंत इसके आगे लाल झंडा या कोई चेतावनी बोर्ड लगाए, अगर प्रशासन ऐसा नहीं करती है और कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *