Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बलिया मनरेगा भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।

प्रखंड के बलिया पंचायत के मनरेगा भवन बलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया मह जमाल आरा खातून की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यकम में प्रचार रथ के द्वारा वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगों केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित नल जल, पेंशन योजना, मनरेगा,स्वच्छता अभियान, आवास योजना, कृषि समेत विभिन्न विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल मनरेगा पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी पंचायत के मुखिया महजमाल आरा खातून ने भी आम जनों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया और लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लाभ लेने में कहीं भी किसी तरह की समस्या या परेशानी पेश आ रही हो तो उसकी जानकारी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को दें समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्यकम में पदाधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों समेत आम जनों ने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने को लेकर संकल्प लिया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मोहीबूर रहमान राजा पंचायत सचिव समेत पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *