• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ताराचंद धानुका एकेडमी में वार्षिक एकेडमिक कार्यक्रम आयोजित

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को सीबीएसई से एफिलेटेड प्लस टू विद्यालय ताराचंद धानुका एकेडमी में वार्षिक एकेडमिक उत्सव का विद्यालय परिवार द्वारा धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सत्र 2021- 22 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, एसएसबी19 वीं बटालियन ठाकुरगंज के सहायक कमांडेंट जय प्रकाश, पुर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान मुख्य रूप से मौजुद थे। वहीं विद्यालय के वार्षिक एकेडमिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ स्कुली बच्चों ने तेरी मिट्टी में मिल जाऊं देशभक्ति गीत से किया गया। इस क्रम में में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत के साथ-साथ शिव-वंदना नृत्य प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में मौजुद सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वही इस अवसर पर विद्यालय अधिकारियों को विद्यालय के ट्रस्टी लता अग्रवाल के साथ निदेशक गोपाल कुमार अग्रवाल द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के वर्ग एक से नवम वर्ग तक में प्राप्तांक, प्रतिशत एवं विषयवार में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी लता अग्रवाल, निदेशक राजदीप धानुका, प्रधानाध्यापक कपिलेश्वर ठाकुर, विद्यालय प्रबंधक दीनानाथ पांडे ,शिक्षक सपन भट्टाचार्य आदि सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *