बुधवार को अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत द्वारा चुरली पंचायत के बालेश्वर फार्म के निवासी पत्थर महतो को आगजनी में हुए घर नुकसान के लिए मुआवजा राशि के रूप में 9800 रुपए का चेक दिया। नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नं सात के पार्षद प्रतिनिधि मो खालिक अंसारी की उपस्थिति में लाभार्थी पत्थर महतो को चेक के माध्यम से राशि उपलब्ध कराया। सीओ ओमप्रकाश भगत ने कहा कि राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के बाद पीड़ित परिवार को राशि उपलब्ध कराया। उन्होंने पीड़ित से कहा कि जो राशि आपदा राहत के तहत मुहैया कराया जा रहा है उसे सही रूप में खर्च करें। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए गरीब परिवार के सदस्य अपने घर में सुबह आठ बजे एवं शाम छह बजे से पूर्व खाना बनाना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें ताकि अग्निकांड से बचाव हो। महिलाएं खाना बनाने के दौरान सूती वस्त्र पहन कर ही खाना बनाने का प्रयोग करें एवं खाना बनाने के दौरान एक बाल्टी पानी निश्चित रूप से रसोई घर में रखें।
बताते चलें कि जुलाई माह में ही बालेश्वर फार्म के पत्थर महतो के घर में अचानक आग लगने से उनके घर में रखे सामानों के साथ घर पूरी तरह जलकर राख हो गया था। अगलगी की घटना के वक्त पीड़ित व उनका परिवार घर पर नहीं था। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के नियमानुसार उन्हें राहत के रूप में वस्त्र, खाद्य सामग्री, बर्तन आदि के लिए 9,800 रुपए का चेक निर्गत किया गया
सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत द्वारा चुरली पंचायत के बालेश्वर फार्म के निवासी पत्थर महतो को आगजनी में हुए घर नुकसान के लिए मुआवजा राशि के रूप में 9800 रुपए का चेक दिया। नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नं सात के पार्षद प्रतिनिधि मो खालिक अंसारी की उपस्थिति में लाभार्थी पत्थर महतो को चेक के माध्यम से राशि उपलब्ध कराया। सीओ ओमप्रकाश भगत ने कहा कि राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के बाद पीड़ित परिवार को राशि उपलब्ध कराया। उन्होंने पीड़ित से कहा कि जो राशि आपदा राहत के तहत मुहैया कराया जा रहा है उसे सही रूप में खर्च करें। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए गरीब परिवार के सदस्य अपने घर में सुबह आठ बजे एवं शाम छह बजे से पूर्व खाना बनाना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें ताकि अग्निकांड से बचाव हो। महिलाएं खाना बनाने के दौरान सूती वस्त्र पहन कर ही खाना बनाने का प्रयोग करें एवं खाना बनाने के दौरान एक बाल्टी पानी निश्चित रूप से रसोई घर में रखें।
बताते चलें कि जुलाई माह में ही बालेश्वर फार्म के पत्थर महतो के घर में अचानक आग लगने से उनके घर में रखे सामानों के साथ घर पूरी तरह जलकर राख हो गया था। अगलगी की घटना के वक्त पीड़ित व उनका परिवार घर पर नहीं था। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के नियमानुसार उन्हें राहत के रूप में वस्त्र, खाद्य सामग्री, बर्तन आदि के लिए 9,800 रुपए का चेक निर्गत किया गया
Leave a Reply