Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आनंदमार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी का धूमधाम से मनाया गया 102वीं जयंती, नारायण सेवा कार्यक्रम के तहत 50 जरूरतमंद महिलाओं के बीच वस्त्र दान कर कराया गया भोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर नगर पंचायत ठाकुरगंज में अवस्थित आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंद मूर्ति की 102वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभागार कक्ष में श्री श्री आनंदमूर्ति जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गई। इसके बाद प्रभात संगीत, कीर्तन, साधना, गुरु पूजा एवं स्वाध्याय जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद आनन्दमार्ग प्रचारक संघ, जिला ईकाई किशनगंज के द्वारा 6 घंटे का बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी मंत्र का अखंड संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस मौके पर आनंदमार्ग प्रचारक संघ के भुक्ति प्रधान सुमन भारती ने बताया कि आनंदमार्ग के संस्थापक श्री प्रभात रंजन सरकार का जन्म 1921 की बुद्धपूर्णिमा के दिन जमालपुर बिहार में हुआ था। उन्होंने मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए तांडव व कोशिकी तथा मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए साधना का मार्ग प्रशस्त कर आनंदमार्ग मिशन की स्थापना की। आनंद मार्ग मिशन समाज के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रहा। आज दुनिया के सभी देशों में आनंदमार्ग अपने मिशन का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि श्री श्री आनंदमूर्ति जी के जयंती के अवसर पर स्थित आनंद मार्ग जागृति स्कूल ठाकुरगंज में सुबह से कीर्तन भजन साधना किया गया। आनंद मार्गी पूरे विश्व में वैशाखी पूर्णिमा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। यह अनंदमार्गियो के लिए सबसे बड़ा त्यौहार होता है।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर दरिद्र नारायण सेवा के तहत ठाकुरगंज के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों को भोजन कराया गया एवं उसके बाद करीब 50 जरूरतमंद महिलाओं के बीच वस्त्र दान किए गए। इस अवसर पर जिले भर से आए बड़ी संख्या में आनंदमार्गीयों ने हिस्सा लिया और मानव एक है मानव का धर्म एक है व अन्य नारे लगाते हुए अपने समाज का प्रचार प्रसार किया।

इस मौके पर आचार्य लीलाधीशानंद अवधुत, अवधुतिका चित्रव्रता आचार्या, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, सुशील पटेल, राजेश करनानी, सकलदेव पासवान, रंजीत सरकार, भीम रजक, करुण कुमार, प्रकाश मंडल, गोपाल मंडल, नीरज यादव, चयन कुमार, राजीव रंजन, कृष्ण सिंह, विद्यानाथ यादव, आमोद प्रसाद, बलाई सिंह, संटु विश्वास, शुभम साहा, पुष्पा कुमारी, श्वेता भारती, लता देवी, चंद्रमाया देवी, सरस्वती देवी, तारा देवी, मंगला देवी आदि सहित अन्य आनंदमार्गी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *