Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का शुभारंभ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला इकाई किशनगंज द्वारा नगर स्थित आनंद मार्ग जागृति स्कूल ठाकुरगंज में दो दिवसीय अध्यात्मिक साधना संबंधित जिला स्तरीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा नाम केवलम के तीन घण्टे के अखंड संकीर्त्तन से हुआ था। इसके बाद आनंदमार्गियों ने प्रभात संगीत, साधना, योगासन, पाञ्जन्य, कौशिकी तांडव, आसन्न, ईश्वर प्रणिधान आदि गतिविधि की। सेमिनार के दौरान आन्नदमार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति की जीवनी भी सुनी गई।

सेमिनार के दौरान भक्ति से ओतप्रोत प्रभात संगीत व बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी मंत्र का अखंड संकीर्तन का भी आयोजन हुआ। इस सेमिनार के माध्यम से मनुष्य में सामाजिक, आध्यात्मिक एवं आर्थिक चेतना व चिंतन लाने तथा चार मंत्र- गुरु मंत्र, नाम मंत्र, ईस्ट मंत्र एवं महानाम मंत्र के बारे बताया गया। सेमिनार में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आनंद मार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय धर्म प्रचारक आचार्य शुभदीपानंद अवधूत ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आनंद मार्ग मोक्ष का साधन है। गुरु मंत्र शिक्षा के माध्यम से इष्ट मंत्र की प्राप्ति तथा उसके सही भावों को ध्यान करने पर मन के अंदर शक्ति जागृत होती है जो निुर्गुणत्व एवं मोक्ष प्राप्ति कराती है। इस मौके पर आनंदमार्ग प्रचारक संघ के जिला भुक्ति सुमन भारती ने कहा कि आनन्दमार्ग संस्था का नारा है- मानव जन्म साधना के लिए, मानव-मानव भाई-भाई, सभी मनुष्यों का धर्म एक, मानव समाज अविभाज्य है। सदविप्र समाज कायम हो, विश्वबन्धुत्व के आधार पर विश्व सरकार गठित हो, श्री श्री आनन्दमूर्ति जी का युगान्तकारी विप्लवी व सर्वात्मक कल्याणकारी सामाजिक- अर्थनैतिक प्रउत दर्शन विश्व में स्थापित हो। उन्होंने कहा कि मांवहीं इस अवसर पर आचार्य लीलाधीशानंद अवधूत, रंजीत सरकार, कृष्ण प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, आमोद साह, प्रकाश मंडल, चयन कुमार, कुंदन गुप्ता, नीरज यादव, विद्यानाथ यादव, राजेश सिंह, गौरंग सिंह, सुदाम पहान, सरस्वती देवी, कमला दास, चंद्रमाया देवी, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से आनन्दमार्गियों ने भाग लिया। वहीं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में बलाई सिंह, सुबोध यादव, गोपाल मंडल, संटू विशवास, कृष्ण सरकार, शुभम साहा, रतिलाल सिंह, सुरजीत आचार्य, दीपक गोसाई आदि ने महत्ती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *