शनिवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक सुनील कुमार झा अररिया- गलगलिया न्यू बीजी रेल परियोजना का निरीक्षण करने अहले सुबह ठाकुरगंज स्टेशन पहुंचे। जीएम सुनील कुमार झा जैसे अपने स्पेशल ट्रेन (बेनेटरी कार) से उतरे वैसे ही स्टेशन प्रबंधक मनीष कुमार ने उनका बुके देकर स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल के नेतृत्व में रेल यात्री संघर्ष समिति ठाकुरगंज के सदस्यों ने जनरल मैनेजर सुनील कुमार झा से भेंट की और ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए एक मांग पत्र सौंपा।
वहीं मांग पत्र को देखते हुए जीएम सुनील कुमार झा ने ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत जीएम सुनील कुमार झा का काफिला अररिया – गलगलिया न्यू बीजी रेलखंड के ट्रेक की ओर बढ़ते हुए अररिया के लिए रवाना हो गया। उनके इस दौरे के दरम्यान सुरक्षा के काफी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
ज्ञात हो कि अररिया-गलगलिया न्यू बीजी रेल परियोजना सीमांचल की बहुप्रतीक्षित एवं देश के सामरिक व सुरक्षा के लिए एक महत्त्वपूर्ण रेल परियोजना है। वर्ष 2006 को तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव व तत्कालीन स्थानीय सांसद मो0 तस्लीमुद्दीन द्वारा उक्त न्यू बीजी रेललाइन परियोजना का शिलान्यास किया गया था। पर 11 वर्ष बीत जाने के बावजूद उक्त रेल योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए मोदी सरकार ने वर्ष 2014 में अपने पहले रेल बजट में उक्त रेल परियोजना को आगे बढ़ाने व भूमि अधिग्रहण कार्य हेतु राशि आबंटित कराई है। राज्य सरकार के द्वारा गत वर्ष जून 2017 को उक्त रेल परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण कार्य हेतु अधिसूचना जारी की।
एनएफ रेलवे द्वारा गलगलिया-अररिया रेलखंड अन्तर्गत अंचल ठाकुरगंज अंतर्गत कुल 13 मौजा से कुल 365.70 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई। उक्त परियोजना को पूर्ण करने के लिए सर्वप्रथम 529 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया था पर परियोजना में विलंब होने के कारण बजट में वृद्धि होती गई। इस वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार ने रेलवे ट्रेक सहित आधारभूत संरचना के लिए 700 करोड़ रूपए का आबंटन कराया है और लगातार रेलवे के वरीय अधिकारियों के देखरेख में युद्धस्तर पर निर्माण कार्य जारी है। रेलवे अधिकारी की मानें तो अगले वर्ष मार्च 2024 तक इस रेलखंड का ट्रायल कर लिया जाएगा।
ठाकुरगंज में रेलयात्री सुविधा बढ़ाने हेतु जीएम को सौंपे गए मांग पत्र:
जीएम सुनील कुमार झा के दौरे के दौरान ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के संयोजक सह मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत, सचिव अमित सिन्हा के अलावे राजेश करनानी, अनिल महराज आदि ने मांग पत्र सौंपा। समिति ने ट्रेन संख्या 15715/16 किशनगंज- अजमेर ग़रीब नवाज़ एक्सप्रेस का विस्तार ठाकुरगंज के रास्ते सिलीगुड़ी जंक्शन तक किया जाए। इस ट्रेन के ठाकुरगंज ठहराव के साथ सिलीगुड़ी जंक्शन के रास्ते न्यु जलपाईगुड़ी तक विस्तार को रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2013 में ही मंजूरी दी थी, जो तत्कालीन नई समय सारिणी में भी छपा था। यह विस्तार तब से ही लागू नहीं किया गया। ट्रेन संख्या 15721/22 एनजेपी-दीघा पहाड़िया एक्सप्रेस एवं 22611/12 एनजेपी-चेन्नई एक्स्प्रेस का ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन पर दिया जाए। जबकि ये दोनों साप्ताहिक ट्रेनें वर्तमान में ठाकुरगंज होकर ही परिचालित होती है। ट्रेन संख्या 12523 /12524 एनजीपी- आनंदविहार सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 15624 / 15623 भगत की कोठी एक्सप्रेस और 15909/15910 अवध असम एक्सप्रेस का परिचालन सिलीगुड़ी जंक्शन – बागडोगरा – ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित किया जाए और इनका ठाकुरगंज में ठहराव दिया जाए। एनजीपी से हावड़ा के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी से शुरू कर बागडोगरा – ठाकुरगंज के रास्ते हावड़ा के लिए चलाया जाए और इसका ठाकुरगंज में ठहराव दिया जाए। ठाकुरगंज बस स्टैंड के पास से स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर रेल फाटक बंद रहने के कारण भारी ट्रैफिक जाम लगता है। इस स्थान पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना आवश्यक है। साथ ही ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर हनुमान मंदिर के पास दूसरे फूट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए। गलगलिया- अररिया रेल लाइन के निर्माण के बाद ठाकुरगंज रेल स्टेशन पर दबाब बढेगा इसको देखते हुए ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर एक नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाए। ठाकुरगंज स्टेशन पर बना प्लेटफार्म एक छोर पर बना है जिसे बीचो बीच बनना चाहिए था। महोदय आपसे अनुरोध है की ठाकुरगंज स्टेशन पर नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाए जो प्लेटफार्म के बीचो बीच हो और वर्तमान प्लेटफार्म की उंचाई बढाई जाए। सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच चलने वाली 15464 इंटर सिटी एक्सप्रेस का समय एक अक्तूबर 22 से बदल दिया गया है। जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन का समय परिवर्तित कर पूर्व के समयानुसार सिलीगुड़ी में सात बजे और ठाकुरगंज में आठ बजे के आसपास की जाए।
सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक सुनील कुमार झा अररिया- गलगलिया न्यू बीजी रेल परियोजना का निरीक्षण करने अहले सुबह ठाकुरगंज स्टेशन पहुंचे। जीएम सुनील कुमार झा जैसे अपने स्पेशल ट्रेन (बेनेटरी कार) से उतरे वैसे ही स्टेशन प्रबंधक मनीष कुमार ने उनका बुके देकर स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल के नेतृत्व में रेल यात्री संघर्ष समिति ठाकुरगंज के सदस्यों ने जनरल मैनेजर सुनील कुमार झा से भेंट की और ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए एक मांग पत्र सौंपा।
वहीं मांग पत्र को देखते हुए जीएम सुनील कुमार झा ने ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत जीएम सुनील कुमार झा का काफिला अररिया – गलगलिया न्यू बीजी रेलखंड के ट्रेक की ओर बढ़ते हुए अररिया के लिए रवाना हो गया। उनके इस दौरे के दरम्यान सुरक्षा के काफी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
ज्ञात हो कि अररिया-गलगलिया न्यू बीजी रेल परियोजना सीमांचल की बहुप्रतीक्षित एवं देश के सामरिक व सुरक्षा के लिए एक महत्त्वपूर्ण रेल परियोजना है। वर्ष 2006 को तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव व तत्कालीन स्थानीय सांसद मो0 तस्लीमुद्दीन द्वारा उक्त न्यू बीजी रेललाइन परियोजना का शिलान्यास किया गया था। पर 11 वर्ष बीत जाने के बावजूद उक्त रेल योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए मोदी सरकार ने वर्ष 2014 में अपने पहले रेल बजट में उक्त रेल परियोजना को आगे बढ़ाने व भूमि अधिग्रहण कार्य हेतु राशि आबंटित कराई है। राज्य सरकार के द्वारा गत वर्ष जून 2017 को उक्त रेल परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण कार्य हेतु अधिसूचना जारी की।
एनएफ रेलवे द्वारा गलगलिया-अररिया रेलखंड अन्तर्गत अंचल ठाकुरगंज अंतर्गत कुल 13 मौजा से कुल 365.70 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई। उक्त परियोजना को पूर्ण करने के लिए सर्वप्रथम 529 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया था पर परियोजना में विलंब होने के कारण बजट में वृद्धि होती गई। इस वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार ने रेलवे ट्रेक सहित आधारभूत संरचना के लिए 700 करोड़ रूपए का आबंटन कराया है और लगातार रेलवे के वरीय अधिकारियों के देखरेख में युद्धस्तर पर निर्माण कार्य जारी है। रेलवे अधिकारी की मानें तो अगले वर्ष मार्च 2024 तक इस रेलखंड का ट्रायल कर लिया जाएगा।
ठाकुरगंज में रेलयात्री सुविधा बढ़ाने हेतु जीएम को सौंपे गए मांग पत्र:
जीएम सुनील कुमार झा के दौरे के दौरान ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के संयोजक सह मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत, सचिव अमित सिन्हा के अलावे राजेश करनानी, अनिल महराज आदि ने मांग पत्र सौंपा। समिति ने ट्रेन संख्या 15715/16 किशनगंज- अजमेर ग़रीब नवाज़ एक्सप्रेस का विस्तार ठाकुरगंज के रास्ते सिलीगुड़ी जंक्शन तक किया जाए। इस ट्रेन के ठाकुरगंज ठहराव के साथ सिलीगुड़ी जंक्शन के रास्ते न्यु जलपाईगुड़ी तक विस्तार को रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2013 में ही मंजूरी दी थी, जो तत्कालीन नई समय सारिणी में भी छपा था। यह विस्तार तब से ही लागू नहीं किया गया। ट्रेन संख्या 15721/22 एनजेपी-दीघा पहाड़िया एक्सप्रेस एवं 22611/12 एनजेपी-चेन्नई एक्स्प्रेस का ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन पर दिया जाए। जबकि ये दोनों साप्ताहिक ट्रेनें वर्तमान में ठाकुरगंज होकर ही परिचालित होती है। ट्रेन संख्या 12523 /12524 एनजीपी- आनंदविहार सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 15624 / 15623 भगत की कोठी एक्सप्रेस और 15909/15910 अवध असम एक्सप्रेस का परिचालन सिलीगुड़ी जंक्शन – बागडोगरा – ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित किया जाए और इनका ठाकुरगंज में ठहराव दिया जाए। एनजीपी से हावड़ा के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी से शुरू कर बागडोगरा – ठाकुरगंज के रास्ते हावड़ा के लिए चलाया जाए और इसका ठाकुरगंज में ठहराव दिया जाए। ठाकुरगंज बस स्टैंड के पास से स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर रेल फाटक बंद रहने के कारण भारी ट्रैफिक जाम लगता है। इस स्थान पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना आवश्यक है। साथ ही ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर हनुमान मंदिर के पास दूसरे फूट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए। गलगलिया- अररिया रेल लाइन के निर्माण के बाद ठाकुरगंज रेल स्टेशन पर दबाब बढेगा इसको देखते हुए ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर एक नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाए। ठाकुरगंज स्टेशन पर बना प्लेटफार्म एक छोर पर बना है जिसे बीचो बीच बनना चाहिए था। महोदय आपसे अनुरोध है की ठाकुरगंज स्टेशन पर नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाए जो प्लेटफार्म के बीचो बीच हो और वर्तमान प्लेटफार्म की उंचाई बढाई जाए। सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच चलने वाली 15464 इंटर सिटी एक्सप्रेस का समय एक अक्तूबर 22 से बदल दिया गया है। जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन का समय परिवर्तित कर पूर्व के समयानुसार सिलीगुड़ी में सात बजे और ठाकुरगंज में आठ बजे के आसपास की जाए।
Leave a Reply