सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज- ठाकुरगंज मुख्यपथ के तैयबपुर में देवीचौक पर एक ट्रेक्टर अनियंत्रित हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना रविवार के दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चिचुआबाड़ी से दो किलोमीटर दूर दैवी चौक पर ईट से लदा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर, टेम्पू को बचाने के दौरान बिजली के खंभे से टकराकर एक चाय के दुकान से जा टकराया। बिजली के खंभे से टकराने के कारण ट्रैक्टर की रफ्तार कम हो गयी थी जिस कारण कोई हताहत नही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेक्टर की रफ्तार कम हो जाने के कारण एक बड़ी घटना होते-होते बच गई है। यह घटना तब हुई जब ठाकुरगंज की ओर से आ रही ईंट से लदा ट्रेक्टर दैवी चौक पहुंची थी कि सामने खड़ी टेम्पू को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को ठोकर मारती हुई चाय दुकान तक पहुंच गई। इस दौरान किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर चिचूआबाड़ी ओपी थाना से पुलिस पदाधिकरी पहुँच कर जांच में जुट गयी।