Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से टेम्पू सवार सात यात्री घायल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज शहर के ब्लॉक चौक के समीप बुधवार को तेजरफ्तार ट्रक के चपेट में आने से टेम्पू सवार सात यात्री घायल। घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि ऑटो सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।जहां प्राथमिक इलाज के बाद नटुआपाड़ा निवासी राजिया प्रवीण को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जबकि रौटा पुर्णिया निवासी तफीजुद्दीन, नटुआपाड़ा निवासी सरफराज आलम, बरबट्टा निवासी शहनाज प्रवीण, फिजा प्रवीण, पदमपुर दिघलबैंक निवासी निजामुद्दीन और लोखरिया पुर्णिया निवासी बदरून निशा का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेजर फ्तार ट्रक ओवरटेक करने के दौरान टेम्पू मे ठोकर मार दिया जिससे टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया और टेम्पू सवार सभी यात्री घायल हो गया।

दो दिन पूर्व ही सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया था।बैठक में भी किशनगंज-बाहादुरगंज मुख्य सड़क पर वाहनों के द्वारा तेज रफ्तार व ओवरटेक को लेकर चर्चा हुआ था लेकिन इसके वाबजूद परिवहन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया गया जिसका परिणाम है। आये दिन ओवरटेक करने के चक्कर मे सड़क हादसे का शिकार लोग हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *