बिहार का बहुचर्चित सृजन घोटाला का तार किशनगंज से जुड़े होने के बाद सीबीआई की टीम पहुंची किशनगंज। फरार आरोपी के सुभाषपल्ली स्थित घर मे चिपकाया इश्तेहार। शहर के सुभाषपल्ली के रहने वाले व तत्कालीन पूर्णिया बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम पिता स्व० बसीरद्दीन सृजन घोटाले मामले में आरोपी है। नैयर आलम के खिलाफ सृजन घोटाला को लेकर लंबे समय से सीबीआई में मामला चल रहा है। वही तत्कालीन बैंक ऑफ़ बरोदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ गैर जमानती वारंट सीबीआई न्यायालय के द्वारा निर्गत किया गया था।
लंबे समय से फरार चलने के कारण सीबीआई की टीम सीबीआई न्यायालय से निर्गत इश्तेहार लेकर दिल्ली से सोमवार की शाम किशनगंज पहुंचकर सदर थाने की पुलिस की मदद से सुभाषपल्ली स्थित उनके आवास पर डुगडुगी लेकर इश्तेहार लगाने लगाये। डुगडुगी के आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ तत्कालीन चीफ मैनेजर के घर के बाहर लग गया। सीबीआई टीम के एसआई योगेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया के तत्कालीन बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ सृजन घोटाला को लेकर लंबे समय से सीबीआई में मामला चल रहा है और जिसके बाद से ही चीफ मैनेजर फरार चल रहे थे।
सीबीआई कोर्ट ने तत्कालीन चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी निर्गत किया था। वहीं कोर्ट के इश्तेहार उनके घर के बाहर चिपकाया गया है यदि न्यायालय के द्वारा समय सीमा के भीतर सीबीआई कोर्ट मे हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई न्यायालय के द्वारा की जाएगी।
किशनगंज निवासी और तत्कालीन चीफ मैनेजर बैंक आँफ बड़ोदा के खिलाफ सीबीआई केश आरसी नंबर 08(ए)/2018/सीबीआई/एसी-||/ न्यू दिल्ली दर्ज है।वहीं लंबे समय से फरार होने के बाद कोर्ट ऑफ स्पेशल जज सीबीआई पटना ने इश्तेहार चिपकाकर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।
सूत्रों की माने तो किशनगंज निवासी और तत्कालीन पूर्णिया के बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम अपने कुर्सी का दुरुपयोग कर इस घोटाले में शामिल थे जिसे सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ था। जिसके बाद नैयर आलम के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया था उसके बाद से ही नैयर आलम फरार चल रहा है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार का बहुचर्चित सृजन घोटाला का तार किशनगंज से जुड़े होने के बाद सीबीआई की टीम पहुंची किशनगंज। फरार आरोपी के सुभाषपल्ली स्थित घर मे चिपकाया इश्तेहार। शहर के सुभाषपल्ली के रहने वाले व तत्कालीन पूर्णिया बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम पिता स्व० बसीरद्दीन सृजन घोटाले मामले में आरोपी है। नैयर आलम के खिलाफ सृजन घोटाला को लेकर लंबे समय से सीबीआई में मामला चल रहा है। वही तत्कालीन बैंक ऑफ़ बरोदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ गैर जमानती वारंट सीबीआई न्यायालय के द्वारा निर्गत किया गया था।
लंबे समय से फरार चलने के कारण सीबीआई की टीम सीबीआई न्यायालय से निर्गत इश्तेहार लेकर दिल्ली से सोमवार की शाम किशनगंज पहुंचकर सदर थाने की पुलिस की मदद से सुभाषपल्ली स्थित उनके आवास पर डुगडुगी लेकर इश्तेहार लगाने लगाये। डुगडुगी के आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ तत्कालीन चीफ मैनेजर के घर के बाहर लग गया। सीबीआई टीम के एसआई योगेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया के तत्कालीन बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ सृजन घोटाला को लेकर लंबे समय से सीबीआई में मामला चल रहा है और जिसके बाद से ही चीफ मैनेजर फरार चल रहे थे।
सीबीआई कोर्ट ने तत्कालीन चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी निर्गत किया था। वहीं कोर्ट के इश्तेहार उनके घर के बाहर चिपकाया गया है यदि न्यायालय के द्वारा समय सीमा के भीतर सीबीआई कोर्ट मे हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई न्यायालय के द्वारा की जाएगी।
किशनगंज निवासी और तत्कालीन चीफ मैनेजर बैंक आँफ बड़ोदा के खिलाफ सीबीआई केश आरसी नंबर 08(ए)/2018/सीबीआई/एसी-||/ न्यू दिल्ली दर्ज है।वहीं लंबे समय से फरार होने के बाद कोर्ट ऑफ स्पेशल जज सीबीआई पटना ने इश्तेहार चिपकाकर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।
सूत्रों की माने तो किशनगंज निवासी और तत्कालीन पूर्णिया के बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम अपने कुर्सी का दुरुपयोग कर इस घोटाले में शामिल थे जिसे सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ था। जिसके बाद नैयर आलम के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया था उसके बाद से ही नैयर आलम फरार चल रहा है।
Leave a Reply